हजारीबाग. आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने ई-केवाइसी, आरसीएमएस, सेल्फ सरेंडर, डोर स्टेप डिलीवरी, पीडीएस डीलरों की स्थिति, चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, गोदामों की स्थिति तथा विभिन्न प्रकार के राशन कार्डों की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने मृत एवं अयोग्य लाभुकों के राशन कार्ड विलोपित करने तथा योग्य लाभुकों को शीघ्र जोड़ने का निर्देश दिया. भारत सरकार से प्राप्त अयोग्य लाभुकों की सूची के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने, कम वितरण वाले क्षेत्रों में सुधार तथा पीजीएमएस में लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को नियमित क्षेत्र भ्रमण, पीडीएस डीलरों के कार्यों की समीक्षा एवं फिजिकल वेरिफिकेशन का निर्देश दिया. लंबित आवेदनों के निष्पादन, आरसीएमएस मामलों का त्वरित समाधान तथा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने को कहा. धान अधिप्राप्ति में बिचौलियों पर रोक लगाते हुए केवल किसानों से ही खरीद करने के निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

