हजारीबाग. डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने महिला एवं बच्चों सहित आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विमर्श किया. इसे लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र उपलब्ध कराने तथा वृद्धजनों के लिए ओल्ड एज होम में आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त करने की बात कही. बैठक में शिक्षा विभाग को कॉपी, पुस्तक सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड में आवासीय विद्यालय निर्माण को लेकर समिति का गठन किया गया. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटकों की सुविधा के लिए शौचालय, डस्टबिन और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही. सभी बीडीओ को पंचायत सचिवालय, प्रखंड कार्यालय और थाना तक सड़क संपर्क सुदृढ़ करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. वहीं 15 जनवरी तक सभी मामलों की रिपोर्ट समर्पित करने को कहा. बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, डीएफओ, आइपीएस, प्रशिक्षु आइएएस सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

