सरकारी भवन व आवासों की जानकारी ली : योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश कोडरमा बाजार. झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति दशरथ गागराई गुरुवार को कोडरमा पहुंचे. उन्होंने स्थानीय परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. भवन निर्माण विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, शिक्षा, उत्पाद, परिवहन, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों में पूर्व में निर्मित सरकारी भवनों/ आवासों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. सभापति ने सभी योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने आदि का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, डीडीसी रवि जैन, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीटीओ विजय कु सोनी समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

