अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर झुमरीतिलैया . प्रेरणा शाखा एवं अग्रवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर स्वर्गीय ताराचंद जैन की पुण्य स्मृति में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से नि:शुल्क लगाया गया. शिविर के पहले दिन 20 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग दिये गये. शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची से मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाडिया, विशिष्ट अतिथियों में मंडल वन उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रांतीय जनसंपर्क पदाधिकारी अमित शर्मा, मनोज अग्रवाल थे. मुख्य अतिथि श्री पाडिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच समाज के दिव्यांगों को सशक्त, आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा. प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि यह पहल दिव्यांगों के लिए केवल एक सहायता कार्यक्रम नहीं है, बल्कि उनके जीवन में नये आत्मविश्वास, स्वाभिमान और सकारात्मक सोच का संचार करने का माध्यम है. संचालन शीतल पोद्दार ने किया. माैके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव संजीव खेतान, श्याम सुंदर सिंघानिया, दीपक सिंघानिया, राहुल चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राहुल जैन, प्रेरणा शाखा की नेहा हिसारिया, शालू चौधरी, दीपा गुप्ता, शीतल पोद्दार, श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुड़गुटिया, सुनीता गुटगुटिया, ज्योति अग्रवाल, आर्ची जैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

