कोडरमा. गझंडी स्टेशन पर संरक्षा सभा का आयोजन स्टेशन अधीक्षक विकास चंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया. सभा में यातायात निरीक्षक परिचालन अरविंद कुमार सुमन ने कहा कि सभी कर्मचारी सजग रहकर ड्यूटी करें, ताकि गाड़ियों का परिचालन सुरक्षित रूप से किया जा सके. मानवीय भूल से होनेवाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने पर जोर दिया. उन्होंने कर्मचारियों का ध्यान पूर्व में घटित घटनाओं की ओर दिलाया और कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. कुहासा, धुंध के समय गाड़ियों के परिचालन के नियम तथा स्टेशन मास्टर द्वारा बरती जानेवाली सावधानी के संबंध में जानकारी दी गयी. इसके अलावा सुरक्षा की अन्य बिंदुओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर सुनील कुमार रजक, आर के सिन्हा, मंटू कुमार सहित कई रेल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

