Advertisement
Home/साहिबगंज/संताल में 14 लाख क्विंटल धान खरीदने का है लक्ष्य

संताल में 14 लाख क्विंटल धान खरीदने का है लक्ष्य

20/12/2025
संताल में 14 लाख क्विंटल धान खरीदने का है लक्ष्य
Advertisement

धान क्रय केंद्र की तीसरी आंख से हो रही निगरानी, 24 से 48 घंटे में राशिका होगा भुगतान

बरहरवा

धान क्रय केंद्र पर धान की खरीदारी शुरू हो चुकी है. पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से अब सभी क्रय केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. संताल परगना के दुमका, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज आदि जिलों को मिलाकर 14 लाख क्विंटल धान की खरीदारी का लक्ष्य इस वर्ष निर्धारित किया गया है. अब किसान अपने खेत से उपजे धान की फसल को सीधे धान क्रय केंद्र पर लाकर बिक्री कर सकते हैं. इसे लेकर किसानों का रजिस्ट्रेशन भी चल रहा है. इस बार सरकार की ओर से 2,450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदारी की जा रही है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. हालांकि, ग्रामीण इलाके के किसानों के बीच जागरूकता की कमी के कारण न तो वे रजिस्ट्रेशन करा पाते हैं और न ही अपना धान उचित मूल्य में धान क्रय केंद्र में बेच पाते हैं. इसके अलावे, कुछ ऐसे भी किसान हैं तो सरकारी प्रक्रिया से बचने के लिए स्थानीय बाजार में नकद में ही अपने धान की बिक्री कर देते हैं.

समय पर भुगतान नहीं होने से धान बेचने से कतराते हैं किसान

सरकार की ओर से प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर धान क्रय केंद्र खोले गये हैं, लेकिन इन धान क्रय केंद्रों पर जब किसान अपना धान लेकर पहुंचते हैं और बेचते हैं, तो उनका समय पर भुगतान नहीं होता है. इस कारण कई किसान सरकारी लैम्पस में धान बेचने से कतराते हैं. हालांकि, इस बार सरकार ने किसानों को भुगतान करने के लिए प्रक्रिया को और सरल बनाया है. जिससे किसानों को 24 से 48 घंटे के अंदर भुगतान डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में प्राप्त हो जायेगा. और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है.

31 जनवरी 2026 तक चलेगी खरीदारी

धान क्रय केंद्रों पर सरकार की ओर से धान खरीदने की शुरुआत हो चुकी है, जो 31 जनवरी 2026 तक चलेगा. इसे लेकर जिला स्तर पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इस बार के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना है, क्योंकि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में प्रक्रिया को सुगम बनाया गया है. जिससे किसान अपना धान जब क्रय केंद्र पर बिक्री करेंगे तो उन्हें मुनाफा भी काफी अच्छा होगा.

कहते हैं खाद्य आपूर्ति मंत्री

प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा किसानों से धान खरीदने की शुरुआत हो चुकी है. हम लोग 24 से 48 घंटे के अंदर डीबीटी के माध्यम से किसानों को भुगतान कर रहे हैं. इस बार लक्ष्य को हासिल करना प्राथमिकता है, हम लोग धान क्रय केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ABDHESH SINGH

लेखक के बारे में

ABDHESH SINGH

Contributor

ABDHESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement