अपने पसंदीदा शहर चुनें

साड़ी हो या लहंगा, इस हेयरस्टाइल के साथ आप लगेंगी इतनी खूबसूरत कि तारीफ करते नहीं थकेंगे पति 

Prabhat Khabar
26 Aug, 2025
साड़ी हो या लहंगा, इस हेयरस्टाइल के साथ आप लगेंगी इतनी खूबसूरत कि तारीफ करते नहीं थकेंगे पति 

Last Minute Hartalika Teej Hairstyle: लुक तब तक अधूरा लगता है जब तक हेयरस्टाइल पर ध्यान न दिया जाए. अगर आप भी सोच रही हैं कि तीज पर साड़ी के साथ कौन सा हेयरस्टाइल चुनें, तो यहां हम लेकर आए हैं कुछ ट्रेंडिंग और आसान हेयरस्टाइल आइडियाज, जो न सिर्फ जल्दी बनेंगे बल्कि आपको देंगे स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक.

Last Minute Hartalika Teej Hairstyle: हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं के लिए एक बेहद खास अवसर होता है. इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूरे दिन व्रत रखती हैं. ठीक करवाचौथ की तरह, इस पर्व पर भी महिलाएं खास साज-सज्जा करती हैं, खूबसूरत साड़ी, स्टाइलिश मेकअप और ज्वैलरी तो तैयार हो जाती है, लेकिन लुक तब तक अधूरा लगता है जब तक हेयरस्टाइल पर ध्यान न दिया जाए. अगर आप भी सोच रही हैं कि तीज पर साड़ी के साथ कौन सा हेयरस्टाइल चुनें, तो यहां हम लेकर आए हैं कुछ ट्रेंडिंग और आसान हेयरस्टाइल आइडियाज, जो न सिर्फ जल्दी बनेंगे बल्कि आपको देंगे स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक.

1. गोटा पट्टी ब्रेड – ट्रेडिशनल में ट्विस्ट

इस समय सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हेयरस्टाइल में से एक है गोटा पट्टी ब्रेड. सिंपल ब्रेड को गोटा पट्टी से सजाकर एक खूबसूरत और फैंसी लुक दिया जा सकता है. यह हेयरस्टाइल साड़ी, लहंगे या सूट – किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूब जचती है.

hartalika teej hair styel
Hartalika teej hair styel

2. साइड ब्रेड के साथ ओपन हेयर

अगर आप बालों को खुला रखना पसंद करती हैं, तो फ्रंट से एक साइड ब्रेड बनाकर बाकी बाल खुले छोड़ सकती हैं. चाहें तो हल्के कर्ल्स देकर बालों को और स्टाइलिश बना सकती हैं. सामने से कुछ फ्लिक्स निकालें, और तैयार है एक बेहद एलिगेंट हेयरस्टाइल.

hartalika teej hair styel
Hartalika teej hair styel

3. मेसी ब्रेड – वॉल्यूम के साथ स्टाइल

अगर आपके बाल पतले हैं, तो मेसी ब्रेड उन्हें घना और वॉल्यूमिनस लुक दे सकती है. बालों को पीछे से हल्का बैककॉम्ब करें, फिर ढीली चोटी बनाएं और हल्का-हल्का खींचकर मेसी लुक दें. आखिर में हेयर स्प्रे से सेट कर लें.

hartalika teej hair styel
Hartalika teej hair styel

4. फूलों वाला बन – तीज के लिए एकदम परफेक्ट

अगर आपको बन हेयरस्टाइल पसंद है, तो इसमें ताजगी भरने के लिए गुलाब के फूल या गजरे का इस्तेमाल करें. चाहें तो स्लीक बन बनाएं या थोड़ा सा मेसी टच दें. पारंपरिक अवसरों के लिए यह हेयरस्टाइल सदाबहार विकल्प है.

hartalika teej hair styel
Hartalika teej hair styel

5. सिंपल हाफ ओपन हेयरस्टाइल

जब जल्दी हो या कोई जटिल हेयरस्टाइल न बनाना चाहें, तब हाफ ओपन हेयरस्टाइल एक बेस्ट ऑप्शन है. दोनों तरफ से हल्के बाल लेकर पीछे क्लचर से टक करें. चाहें तो सामने से थोड़े बाल छोड़कर एक सॉफ्ट लुक भी दे सकती हैं.

hartalika teej hair styel
Hartalika teej hair styel

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2025: आज है हरतालिका तीज, शिव–पार्वती की पूजा से मिलेगा अखंड सुहाग का आशीर्वाद

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Bhojpuri Song: भक्ति और परंपरा का संगम, हरतालिका तीज पर सुने स्पेशल भोजपुरी सांग्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store