Gajar Dosa Recipe: चना, चावल नहीं अब गाजर से बनाइए स्वादिष्ट डोसा, मेहमान भी पूछेंगे रेसिपी

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
Gajar Dosa Recipe: चना, चावल नहीं अब गाजर से बनाइए स्वादिष्ट डोसा, मेहमान भी पूछेंगे रेसिपी

Gajar Dosa Recipe: गाजर में मौजूद विटामिन A, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ इम्युनिटी भी बढ़ाते हैं. यह डोसा खासतौर पर नाश्ते या हल्के डिनर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को इसका हल्का मीठा और कुरकुरा स्वाद बहुत पसंद आता है.

Gajar Dosa Recipe: गाजर डोसा एक स्वादिष्ट, पौष्टिक और हेल्दी दक्षिण भारतीय व्यंजन है, जो पारंपरिक डोसे का एक हेल्दी ट्विस्ट माना जाता है. इसमें ताज़ी कद्दूकस की हुई गाजर मिलाई जाती है, जिससे डोसा न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन बनता है बल्कि पोषण से भी भरपूर हो जाता है. गाजर में मौजूद विटामिन A, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ इम्युनिटी भी बढ़ाते हैं. यह डोसा खासतौर पर नाश्ते या हल्के डिनर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को इसका हल्का मीठा और कुरकुरा स्वाद बहुत पसंद आता है. कम तेल में बनने वाला यह डोसा हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए भी एक परफेक्ट रेसिपी है.

गाजर का डोसा बनाने में लिए जरूरी चीजें


⦁ 1 कप डोसा बैटर (या इडली बैटर)
⦁ 1 मध्यम गाजर (कद्दूकस की हुई)
⦁ 1 हरी मिर्च (बारीक कटी)
⦁ 1 छोटा प्याज (बारीक कटा – वैकल्पिक)
⦁ 1/2 छोटा चम्मच जीरा
⦁ नमक स्वाद अनुसार
⦁ थोड़ा सा हरा धनिया
⦁ तेल – सेंकने के लिए

डोसा बनाने का सही तरीका


⦁ एक बाउल में डोसा बैटर लें.
⦁ उसमें कद्दूकस की हुई गाजर, हरी मिर्च, प्याज, जीरा और नमक मिलाएं.
⦁ सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें.
⦁ तवा गरम करें और हल्का सा तेल लगाएं.
⦁ अब एक करछी बैटर डालकर गोल फैलाएं.
⦁ धीमी–मध्यम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें.
⦁ गरमागरम गाजर डोसा तैयार है.

यह भी पढ़ें: Masala Bathua Poori Recipe: सर्दियों में जरूर ट्राई करें स्वादिष्ट बथुआ मसाला पूरी, हेल्दी भी टेस्टी भी

यह भी पढ़ें: Soya Chaap Pakoda Recipe: बाहर से कुरकुरा, अंदर से सॉफ्ट, ऐसे बनाएं टेस्टी सोया चाप पकौड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store