Advertisement
Home/local-news/गुहार : अंकपत्र दीजिए, सेशन कब का पूरा पर परीक्षा नहीं हुई

गुहार : अंकपत्र दीजिए, सेशन कब का पूरा पर परीक्षा नहीं हुई

08/12/2025
गुहार : अंकपत्र दीजिए, सेशन कब का पूरा पर परीक्षा नहीं हुई
Advertisement

डी 7 व 8 बीआरएबीयू के गेस्ट हाउस में किया छात्र संवाद का आयोजन कुलानुशासक ने सुनी समस्या, कहा-जल्द मिल जायेगा निदान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के पुराने गेस्ट हाउस

डी 7 व 8 बीआरएबीयू के गेस्ट हाउस में किया छात्र संवाद का आयोजन कुलानुशासक ने सुनी समस्या, कहा-जल्द मिल जायेगा निदान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के पुराने गेस्ट हाउस में छात्र संवाद हुआ. परीक्षा व पेंडिंग रिजल्ट के साथ ही डिग्री से संबंधित करीब आधा दर्जन मामले इसमें आये. आरबीटीएस राजकीय हाेमियाेपैथी काॅलेज के दाे दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा कराने की मांग की. कहा कि सत्र पूरा हाे रहा है, लेकिन अभी तक परीक्षा की काेई सुगबुगाहट नहीं है. कुलानुशासक प्राे बीएस राय ने समस्या सुनने के बाद हाेमियाेपैथी के डीन से बात की. बताया गया कि सेशन मार्च में पूरा हाे रहा है. रेगुलेशन के अनुसार समय पर परीक्षा करा ली जायेगी. प्राे राय ने छात्राें काे समझा-बुझाकर लाैटा दिया. बताया कि रेगुलेशन के अनुसार समय पर परीक्षा हाेगी. किसी तरह की गड़बड़ी हाेने पर भविष्य में उनके लिए ही परेशानी हाे जायेगी. इसके अलावा अन्य विद्यार्थी व्यक्तिगत मामला लेकर भी आये थे. सीतामढ़ी से आयीं अर्चना ने पार्ट थर्ड के अंकपत्र व प्राेविजनल उपलब्ध कराने का अनुराेध किया. बताया कि कई दिनाें से चक्कर लगा रही हैं. कुलानुशासक के निर्देश पर जब विश्वविद्यालय का रिकाॅर्ड चेक किया गया, ताे पता चला कि पिछले साल ही काॅलेज काे अंकपत्र व प्राेविजनल भेज दिया गया है. कुलानुशासक ने उसे प्राचार्य से मिलने के लिए कहा. रामेश्वर काॅलेज की यासमीन खातून ने बताया कि सत्र 19-22 में स्नातक किया. पार्ट टू व थ्री का अंकपत्र नहीं मिला है. 20-23 के छात्र राजेश नायक ने पार्ट थर्ड की मार्कशीट देने के लिए आवेदन दिया. आरडीएस काॅलेज के साैरव कुमार ने बताया कि सभी परीक्षाओं में शामिल हाेने के बाद भी रिजल्ट पेंडिंग है. विवि में इतिहास विभाग की शाेध छात्रा अंशु आनंद ने स्नातक की डिग्री देने के लिए गुहार लगायी. बताया कि सत्र 12-15 में स्नातक की परीक्षा पास की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar

लेखक के बारे में

Vinay Kumar

Contributor

I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement