अपने पसंदीदा शहर चुनें

खो-खो बालक व बालिका में कुढ़नी विजेता

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
खो-खो बालक व बालिका में कुढ़नी विजेता

<P>माधव 9, 10सांसद खेल महोत्सव में हुईं कई स्पर्धाएं </P>खिलाड़ियों ने जीतने के लिए लगाया दम वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर<P>सिकंदरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स व खेल भवन में सांसद

माधव 9, 10सांसद खेल महोत्सव में हुईं कई स्पर्धाएं

खिलाड़ियों ने जीतने के लिए लगाया दम वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सिकंदरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स व खेल भवन में सांसद खेल महोत्सव के तहत कई प्रतियोगिताएं करायी गयीं. खो-खो व टग ऑफ वार में प्रतिभागियों ने अपना दम दिखाया. केंद्रीय राज्य जल शक्ति राज्यमंत्री सांसद डॉ राजभूषण चौधरी, नगर विधायक रंजन कुमार भी आये थे.खिलाड़ियों को उन्होंने शुभकामनाएं दीं. गुरुवार को दिन में 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में किया जायेगा. इसके बाद विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिये गये. प्रतियोगिता का संचालन उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा सह डीएसओ राजेंद्र कुमार ने कराया. अजय ठाकुर, मनोज सिंह, राजीव, श्वेताब खान, अमित, सुभाष ने निर्णायक की भूमिका निभायी. शारीरिक शिक्षक करुणेश, रामकुमार शर्मा, मुकेश, समरेश, कुंदन राज, लालाबाबू सिंह, परवीन वर्मा, अंकुश ने अहम भूमिका निभायी.

ये था रिजल्ट

टग ऑफ वार में अंडर-18 बालकों में मुखर्जी सेमिनरी ने विजेता व शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल उपविजेता.

टग ऑफ वॉर महिला में किलकारी की टीम विजेता बनी, मदर टेरेसा की टीम उपविजेता

टग ऑफ वॉर पुरुष वर्ग में भगत सिंह गायघाट की टीम विजेता व चंद्र शेखर आजाद मणिका की टीम उपविजेता

खो-खो अंडर -18 बालक में कुढ़नी की टीम विजेता व डीएवी बखरी की टीम उपविजेता बनी

खो-खो अंडर-18 बालिका में कुढ़नी विजेता व मवि उपविजेता बना

===============

मुजफ्फरपुर जिला रैपिड व ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता आज

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के 40वें स्थापना दिवस पर नया टोला स्थित थियोसोफिकल लॉज के सभागार में गुरुवार को जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता होगी. अबतक 60 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है. रैपिड फॉर्मेट में 10:5 और ब्लिट्ज में 3:2 का टाइम कंट्रोल रहेगा. दोनों स्पर्धाओं से शीर्ष 2-2 स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को बिहार राज्य रैपिड व ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता हेतु चयन किया जायेगा. शीर्ष पांच विजेताओं को इनामी राशि, ट्रॉफी, मेडल्स व प्रमाणपत्र व प्रतिभागियों को मेडल्स व प्रमाणपत्र दिया जायेगा. इस माैके पर संघ के संस्थापक सदस्यों के साथ ही नयी कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी संघ के सचिव अभिषेक सोनू ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store