मुजफ्फरपुर.
भाजपा जिला कार्यालय पूर्वी में बैठक हुई.राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के 23 दिसंबर को पटना आने पर स्वागत कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. बताया कि बूथ, पंचायत, मंडल से लेकर जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पटना जायेंगे. वहीं, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती की पूर्व संध्या 24 दिसंबर को जहां-जहां उनकी प्रतिमा है, उसकी सफाई होगी. 25 दिसंबर से एक जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम भाजपा की ओर से होंगे. 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा रमना में शाम चार बजे कार्यकर्ता उपस्थित होंगे. जिला उपाध्यक्ष अशोक झा, मुकेश शर्मा, मनोज तिवारी, रविशंकर, रंजन ओझा, दिलीप, आकाश उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





