अपने पसंदीदा शहर चुनें

Covid 19: दिल्ली, यूपी, तेलंगाना में कोरोना का कहर, कई राज्यों में सतर्क रहने का आदेश

Prabhat Khabar
24 May, 2025
Covid 19: दिल्ली, यूपी, तेलंगाना में कोरोना का कहर, कई राज्यों में सतर्क रहने का आदेश

Covid 19: देश में कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 देश में धीरे-धीरे फैल रहा है, जिससे चिंता बढ़ गई है. दिल्ली, केरल, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में नए केस सामने आए हैं. सरकार ने एडवाइजरी जारी कर अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा है.

Covid 19: साल 2020 से 2022 तक पूरी दुनिया को हिला देने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर भारत में चिंता बढ़ा रहा है. कोविड-19 का नया वैरिएंट JN.1 अब धीरे-धीरे देश के कई हिस्सों में फैलने लगा है. केरल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा जैसे राज्यों से नए मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है और अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे मामले

दिल्ली में कोविड-19 के नए मामलों में इज़ाफा देखने को मिल रहा है. राजधानी में अब तक 23 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि निजी लैब से हुई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने स्थिति की समीक्षा की और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए.

कर्नाटक में 9 महीने का बच्चा संक्रमित

बेंगलुरु में 9 महीने के एक बच्चे में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, बच्चा बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे का निवासी है. राज्य में फिलहाल कुल 35 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 32 अकेले बेंगलुरु से हैं.

केरल में सबसे ज्यादा केस

केरल में इस महीने अब तक 273 नए कोविड केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सभी जिलों को निगरानी बढ़ाने और संक्रमण पर बारीकी से नजर रखने का निर्देश दिया है.

गुजरात में JN.1 वैरिएंट के 15 नए केस

गुजरात में भी कोविड के 15 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 13 अहमदाबाद, 1 राजकोट और 1 अहमदाबाद ग्रामीण से है. सभी मरीज JN.1 वैरिएंट से संक्रमित हैं, जो ओमिक्रॉन परिवार से जुड़ा है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घबराने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की अपील की है.

हरियाणा में भी मिले 4 मामले

हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद में 2-2 नए मामले मिले हैं. सभी मरीज हल्के लक्षणों के साथ घर पर क्वारंटीन हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और घबराने की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store