Delhi vs Bengaluru Viral Video: दिल्ली की रहने वाली सिमरिधि मखीजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में बेंगलुरु शिफ्ट हुईं सिमरिधि ने खुलकर कहा कि भारत की राजधानी दिल्ली नहीं बल्कि बेंगलुरु होनी चाहिए. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और लोग दो धड़ों में बंट गए.
साफ हवा और सुरक्षित सड़कें बनी बड़ी वजह
वीडियो में सिमरिधि ने कहा कि बेंगलुरु की हवा दिल्ली की तुलना में कहीं ज़्यादा साफ है. दिल्ली जाकर उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे वे ‘गैस चेंबर’ में हों. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मामले में बेंगलुरु कहीं बेहतर है. उनका कहना था कि बेंगलुरु में रात 10 बजे अकेले घर लौटते वक्त भी उन्हें डर नहीं लगता, जबकि दिल्ली में यह चिंता बनी रहती है.
खराब इंफ्रास्ट्रक्चर पर सवाल
सिमरिधि ने दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की सड़कें और सार्वजनिक स्थान पैदल यात्रियों के लिए बेहतर और सुरक्षित हैं. उनका सवाल था कि जब कोई विदेशी मेहमान भारत आता है तो उसे खराब हवा, टूटी सड़कें और चलने लायक जगहों की कमी क्यों झेलनी चाहिए.





