\n\n\n\n\n

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Donald Trump: दो सौ साल पुराने एलियन एनिमीज एक्ट 1798 से चर्चा में डोनाल्ड ट्रंप

\n\n\n\n

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर क्या दिया बयान?

\n\n\n\n

पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को ‘भ्रामक और एकतरफा’ बताकर खारिज कर दिया. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर फिर से जहर उगलते हुए कहा- “जानबूझकर जम्मू- कश्मीर के विवाद को नजरअंदाज किया गया है, जो पिछले सात दशकों से अनसुलझा है, जबकि भारत ने संयुक्त राष्ट्र, पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों को यह आश्वासन दिया था कि इस विवाद को हल किया जाएगा, लेकिन अब तक इसे हल नहीं किया गया है.” पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत पाकिस्तानी धरती पर समस्या पैदा करने में शामिल है.

\n"}

भारत की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, अवैध कब्जे वाले क्षेत्र को जल्द करें खाली

Prabhat Khabar
18 Mar, 2025
भारत की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, अवैध कब्जे वाले क्षेत्र को जल्द करें खाली

Indo-Pak Relations: भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. कहा- अवैध या जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को जल्द खाली करें.

Indo-Pak Relations: जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए बयान को लेकर भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को कहा- “पाकिस्तान ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर को लेकर टिप्पणी की है. दुनिया जानती है कि असली मुद्दा पाकिस्तान की ओर से सीमा पर आतंकवाद को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना और प्रायोजित करना है. यह वास्तव में शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी बाधा है. झूठ फैलाने के बजाय पाकिस्तान को अपने अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए.”

पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर पाकिस्तान को लगी थी मिर्ची

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार 16 मार्च को अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत में पाकिस्तान की पोल खोल दी थी. जिसमें पीएम मोदी ने कहा था- “भारत की तरफ से शांति के हर प्रयास का जवाब पाकिस्तान ने शत्रुता और विश्वासघात से दिया. पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं क्योंकि वे भी संघर्ष, अशांति और निरंतर आतंकी माहौल में रहने से थक चुके होंगे.” पीएम मोदी के इसी बयान से पाकिस्तान को मिर्ची लगी थी और भारत पर जहर उगला था.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Donald Trump: दो सौ साल पुराने एलियन एनिमीज एक्ट 1798 से चर्चा में डोनाल्ड ट्रंप

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर क्या दिया बयान?

पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को ‘भ्रामक और एकतरफा’ बताकर खारिज कर दिया. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर फिर से जहर उगलते हुए कहा- “जानबूझकर जम्मू- कश्मीर के विवाद को नजरअंदाज किया गया है, जो पिछले सात दशकों से अनसुलझा है, जबकि भारत ने संयुक्त राष्ट्र, पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों को यह आश्वासन दिया था कि इस विवाद को हल किया जाएगा, लेकिन अब तक इसे हल नहीं किया गया है.” पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत पाकिस्तानी धरती पर समस्या पैदा करने में शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store