Advertisement
Home/National/Ladli Behna Yojana : ‘लाडकी बहिन’ योजना क्या बंद हो जाएगी? इस सवाल का जवाब अजित पवार ने दिया

Ladli Behna Yojana : ‘लाडकी बहिन’ योजना क्या बंद हो जाएगी? इस सवाल का जवाब अजित पवार ने दिया

16/04/2025
Ladli Behna Yojana : ‘लाडकी बहिन’ योजना क्या बंद हो जाएगी? इस सवाल का जवाब अजित पवार ने दिया
Advertisement

Ladli Behna Yojana : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि ‘लाडकी बहिन’ योजना जारी रहेगी. इसे खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता है.

Ladli Behna Yojana : ‘लाडकी बहिन’ योजना को लेकर महिलाओं के मन में कई सवाल उठ रहे थे. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने योजना को लेकर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने की सरकार की ‘लाडकी बहिन’ योजना जारी रहेगी. इसे खत्म करने का कोई सवाल ही नहीं है. महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जाते हैं, जो उनके बैक के अकाउंट में सरकार ट्रांसफर करती है.

मंगलवार रात मीडिया से बातचीत के दौरान पवार ने कहा, “योजना के कार्यान्वयन के लिए बजटीय आवंटन किया जा चुका है. इसे खत्म करने का कोई सवाल ही नहीं है.” माना जाता है कि पिछले साल राज्य के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति की जीत में ‘लाडकी बहिन’ योजना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. महायुति में बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है.

किन महिलाओं के खाते में आएंगे केवल 500 रुपये?

इससे पहले महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने मंगलवार को कहा था कि योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अन्य योजना के तहत पहले से ही 1,000 रुपये प्राप्त कर रही 7.74 लाख महिलाओं को 500 रुपये दिए जा रहे है.” वह मीडिया में आई उन खबरों का जवाब दे रही थीं, जिनमें कहा गया था कि ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद उन 7,74,148 महिलाओं के लिए कम कर दी गई है, जो पहले से किसी और सरकारी योजना का लाभ ले रही थीं.

यह भी पढ़ें : Earthquake : अमेरिका में जोरदार भूकंप, कुत्ते और हाथी सब भागने लगे, देखें वीडियो

अक्तूबर 2023 में मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के 2.63 करोड़ आवेदक थे, जो स्क्रूटनी के बाद फरवरी में घटकर 2.52 करोड़ रह गए. फरवरी और मार्च में यह लाभ 2.46 करोड़ लोगों तक पहुंचा. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अनुमान जताया था कि स्क्रूटनी के बाद 10–15 लाख लाभार्थी कम हो सकते हैं. यह प्रक्रिया अभी भी जारी है.

संबंधित टॉपिक्स
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

Amitabh Kumar

Contributor

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement