अपने पसंदीदा शहर चुनें

इंडियन आर्मी और आईआईटी को टारगेट कर रहे पाकिस्तानी हैकर? इंटेलिजेंस का खुलासा

Prabhat Khabar
26 Jun, 2023
इंडियन आर्मी और आईआईटी को टारगेट कर रहे पाकिस्तानी हैकर? इंटेलिजेंस का खुलासा

भारतीय सेना के साथ-साथ पाकिस्तान की नापाक नजर अब भारत के टॉप शिक्षण संस्थानों पर भी है. भारतीय सुरक्षा शोधकर्ताओं ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

Pak Cyber Attack: पाकिस्तान के निशाने पर भारतीय सेना हमेशा से रही है. हालांकि, अब पड़ोसी मुल्क के नापाक नजर भारत के टॉप शिक्षण संस्थानों पर भी है. भारतीय सुरक्षा शोधकर्ताओं ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. कहा गया है कि पाकिस्तानी हैकरों के निशाने पर भारतीय सेना के साथ, आईआईटी और एनआईटी जैसे प्रमुख संस्थान हैं.

जानिए कैसे हुआ खुलासा

गैजेट्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी रिसर्चर ने हाल के दिनों में साइबर अटैक वेव का पता लगाया है, जिसके पीछे पाकिस्तान स्थित ट्रांसपैरेंट ट्राइब नामक हैकर ग्रुप शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रांसपैरेंट ट्राइब की ही एक सबडिवीजन, साइडकॉपी नाम से है जो भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने में शामिल रहा है. हैकिंग अभियान के बारे में खुलासा तब हुआ, जब हाल ही में डीआरडीओ के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक को गिरफ्तार किया गया. वैज्ञानिक को हनीट्रैप में फंसाया गया था और उन पर संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी एजेंट को देने का आरोप है. ये हैकर कैसे काम करते हैं और किन टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, इसके बारे में अहम जानकारियां हाथ लगी हैं.

संस्थानों को निशाना बनाने के पीछे वजह क्या है?

मई 2022 के बाद से ट्रांसपैरेंट ट्राइब का ध्यान मुख्य रूप से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और देश के कुछ बड़े बिजनेस स्कूलों को निशाना बनाने पर फोकस रहा है. 2023 की शुरुआत के बाद से इन हमलों में तेजी आई है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इन संस्थानों को निशाना बनाने के पीछे वजह क्या है. लेकिन, इनमें से कुछ संस्थान भारतीय सेना के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ऐसे में आशंका है कि इसी वजह से इन्हें टारगेट किया जा रहा है.

जानिए किन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे है हैकर

रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सरकारी एजेंसियों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तानी हैकर लाइनैक्स मॉलवेयर पोसाइडन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर शिकार को फंसाने के लिएबिंजचैट और चैटिको जैसे मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन एप्स के जरिए हैकर ग्रैविटीआरएटी ट्रोजन पहुंचा रहे हैं. ग्रेविटीआरएटी एक रिमोट एक्सेस टूल है, जिसका इस्तेमाल 2015 से किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store