अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली शिखर वार्ता से पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया. इसके बाद पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. पुतिन ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद राजघाट पर विजिटर बुक में हस्ताक्षर किए. देखें वीडियो.

\n\n\n\n

#WATCH | Delhi | Russian President Vladimir Putin lays a wreath at the Rajghat and pays tribute to Mahatma Gandhi.

(Video: DD) pic.twitter.com/BsAyDTlKRr

— ANI (@ANI) December 5, 2025
\n\n\n\n

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों नेता एक ही कार से पीएम आवास पहुंचे, जहां डिनर हुआ. इस शिखर वार्ता में रक्षा सहयोग मजबूत करने, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबावों से बचाने और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों पर साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की उम्मीद है. इस दौरे पर पश्चिमी देशों की खास नजर बनी हुई है.

\n\n\n\n

यह भी पढ़ें : Putin India Visit : मां ने लॉटरी में जीती कार, व्लादिमीर पुतिन के हाथ में ऐसे आई पहली फोर व्हीलर

\n\n\n\n

पुतिन की यह भारत यात्रा बेहद अहम

\n\n\n\n

भारत-अमेरिका तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यह भारत यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है.

\n\n\n\n
\"\"
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
\n"}

Putin India Visit: हम हमेशा रहे हैं शांति के पक्षधर, द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा

Prabhat Khabar
5 Dec, 2025
Putin India Visit: हम हमेशा रहे हैं शांति के पक्षधर, द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा

Putin India Visit : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर पहुंचे हैं. पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद द्विपक्षीय बैठक हुई. जानें इस दौरान पीएम मोदी ने क्या कहा.

Putin India Visit : द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि हम हमेशा शांति के पक्षधर रहे हैं. हम यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान पर काम कर रहे हैं. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन संकट शुरू होने के बाद से दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत होती रही है. पुतिन ने समय-समय पर एक सच्चे दोस्त की तरह भारत को हर जानकारी दी है. मोदी ने विश्वास को बड़ी ताकत बताया. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने यह बात कई बार पुतिन से साझा की है और दुनिया के सामने भी रखी है. देशों का भला शांति के रास्ते में ही है और भारत-रूस मिलकर दुनिया को उसी दिशा में ले जाएंगे. उन्हें भरोसा है कि हाल के प्रयासों से दुनिया फिर शांति की ओर बढ़ेगी.

इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली शिखर वार्ता से पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया. इसके बाद पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. पुतिन ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद राजघाट पर विजिटर बुक में हस्ताक्षर किए. देखें वीडियो.

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों नेता एक ही कार से पीएम आवास पहुंचे, जहां डिनर हुआ. इस शिखर वार्ता में रक्षा सहयोग मजबूत करने, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबावों से बचाने और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों पर साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की उम्मीद है. इस दौरे पर पश्चिमी देशों की खास नजर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : Putin India Visit : मां ने लॉटरी में जीती कार, व्लादिमीर पुतिन के हाथ में ऐसे आई पहली फोर व्हीलर

पुतिन की यह भारत यात्रा बेहद अहम

भारत-अमेरिका तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यह भारत यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store