Advertisement

Vande Mataram : इस्लाम में अल्लाह के सिवा कोई खुदा नहीं, लोकसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी

09/12/2025
Vande Mataram : इस्लाम में अल्लाह के सिवा कोई खुदा नहीं, लोकसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी
Advertisement

Vande Mataram : एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि भारत को आजादी इसलिए मिली क्योंकि हमने देश और मज़हब को एक नहीं माना. उन्होंने वंदे मातरम् पर हुई विशेष चर्चा में कहा कि सरकार किसी पर इसे मानने का दबाव न बनाए. अगर जबरदस्ती की गई तो यह संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ होगा.

Vande Mataram : AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि देशभक्ति को किसी एक धर्म या पहचान से जोड़ना संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और इससे समाज में दूरी बढ़ेगी. लोकसभा में ‘वंदे मातरम के 150 साल’ पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है, और इसे किसी धर्म, प्रतीक या पहचान से नहीं जोड़ा जा सकता. ओवैसी ने कहा कि संविधान की शुरुआत हम भारत के लोग… से होती है, न कि किसी देवी-देवता के नाम से. उन्होंने दोहराया कि देशभक्ति को धार्मिक पहचान से जोड़ना गलत है और इससे सामाजिक तनाव बढ़ सकता है.

वंदे मातरम् पर हुकूमत जोर-जबरदस्ती नहीं करे : ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि भारत में आजादी इसलिए आई कि हमने मुल्क और मजहब को एक नहीं बनाया. हुकूमत इस पर जोर-जबर नहीं करे, अगर जबरदस्ती करेंगे तो यह संविधान के खिलाफ है. ओवैसी ने कहा कि जिन्होंने जंग-ए-आजादी में हिस्सा नहीं लिया, आज वे वतन से मोहब्बत की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देशभक्ति दिखानी है तो गरीबी खत्म की जाए.

यह भी पढ़ें : Vande Mataram: मोदी अब पहले जैसे प्रधानमंत्री नहीं रहे, वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान प्रियंका गांधी ने ये क्या कह डाला

वफादारी का सर्टिफिकेट हमसे मत लीजिए: ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि भारत में आजादी इसलिए आई कि हमने मुल्क और मजहब को एक नहीं बनाया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वे वंदे मातरम् को वफादारी का ‘टेस्ट बनाना चाहते हैं? उन्होंने वंदे मातरम् गाने या इसका उद्घोष करने के मुद्दे पर कहा कि हम अपनी मां की इबादत नहीं करते, हम कुरान की भी इबादत नहीं करते और इस्लाम में अल्लाह के सिवा कोई खुदा नहीं. एआईएमआईएम सांसद ने वतन-परस्ती को मजहब में तब्दील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वतन मेरा है और हम इसे छोड़कर नहीं जाएंगे…वफादारी का सर्टिफिकेट हमसे मत लीजिए.

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

Amitabh Kumar

Contributor

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement