Video : पुल टूटा लेकिन हिम्मत नहीं, ऑटो रिक्शा कंधे पर उठाकर नदी पार करने लगे लोग

Video : ग्रामीणों की हिम्मत को दिखाता एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उधमपुर का है जहां पुल के बह जाने के बाद से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी बारिश में यह पुल बह गया. हर विभाग से मदद मांगी गई, लेकिन कोई सुन नहीं रहा. आप भी देखें यह वीडियो.
Video : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो बंट गांव का बताया जा रहा है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग भारी बारिश में बह गए मुख्य पुल को पार करने के लिए एक ऑटो रिक्शा अपने कंधों पर उठाकर नदी के पार ले जा रहे हैं. यह दृश्य ग्रामीणों की संघर्षशीलता और परेशानी को दिखाता है. आप भी देखें ये खास वीडियो.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो बंट गांव का बताया जा रहा है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग भारी बारिश में बह गए मुख्य पुल को पार करने के लिए एक ऑटो रिक्शा अपने कंधों पर… pic.twitter.com/x83rAuJh6n
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 5, 2025
बंट गांव के एक निवासी ने कहा कि स्कूल के बच्चे, बीमार लोग सभी को नदी पार कराना पड़ता है. नदी बहुत गहरी है और कोई विभाग मदद नहीं कर रहा. नदी पार करना डरावना है, लेकिन और कोई विकल्प नहीं है. इसलिए मजबूरी में लोग नदी ऐसे पार करते हैं.
#WATCH | Udhampur, J&K | Des Raj, a resident of Bant village, says, "After almost 10 years, this bridge was washed away due to heavy rains… We all approached every department… We even went to the DC and even appealed to the MLA, but no one has listened to us… I appeal to… pic.twitter.com/OF6RmGJ4Qa
— ANI (@ANI) October 5, 2025
बच्चे और बीमार सबसे अधिक परेशान : देस राज
बंट गांव के देस राज ने बताया कि भारी बारिश में यह पुल बह गया. उन्होंने हर विभाग, DC और MLA से मदद मांगी, लेकिन कोई सुन नहीं रहा. वे सरकार से अपील करते हैं कि गरीबों की आवाज केंद्र तक पहुंचे. बच्चे और बीमार सबसे अधिक परेशान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से समरौली तक पैदल यात्रा में चार घंटे लगते हैं और परिवहन का कोई साधन नहीं है.
यह भी पढ़ें : Darjeeling Bridge Collapse : दार्जिलिंग में भारी बारिश का तांडव, 6 की मौत, डरावना वीडियो आया सामने
जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब
जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब चल रहा है. किश्तवाड़ जिले में प्रशासन ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी मौसम संबंधी चेतावनी के बाद मचैल माता तीर्थयात्रा को पांच अक्टूबर से तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. इससे पहले, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी एहतियात के तौर पर इसी अवधि के दौरान तीर्थयात्रा स्थगित करने की घोषणा की थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Osman Hadi : उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा, भारत के खिलाफ माहौल, हिंदुओं पर अत्याचार
Viral Video 19 Minute : सावधान! बिना जांचे ना करें AI कंटेंट को शेयर–कमेंट ; मानहानि के मामले में भरना पड़ेगा जुर्माना या होगी जेल
Mughal Harem Stories : बादशाह पर प्रभाव के लिए रानियां दूसरी औरतों का कराती थीं अबॉर्शन; फैलाती थीं ये झूठी खबर
Payal Gaming : कौन है पायल गेमिंग? प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस
Ipl Auction 2026 : आईपीएल 2026 की नीलामी को लीड करेगी केकेआर, कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस. और पढ़ें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए






