पिंड्राजोरा, चास प्रखंड के पोखन्ना पंचायत अंतर्गत जेरका व काशीटांड़ गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर गुरुवार को पोखन्ना शिव मंदिर प्रांगण में बैठक हुई. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया पूरन चंद्र महतो ने की. मुख्य रूप से मौजूद भाजपा कुर्रा मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंचानन महतो ने कहा कि सभी ग्रामीण थाना को ज्ञापन सौंपेंगे. बावजूद गांव में शराब बेचना व बनाना बंद नहीं किया गया, तो जोरदार आंदोलन होगा. मुखिया श्री महतो ने कहा कि पंचायत में पूर्ण रूप से शराब सहित अन्य नशीली पदार्थ को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. बैठक के बाद ग्रामीणों ने नशा मुक्ति को लेकर गांव का भ्रमण कर शराब बेचना बंद करो, शराब पिलाना बंद करने को लेकर अभियान चलाया. मौके पंचायत समिति सदस्य अष्टधर महतो, चौकीदार जगदीश चंद्र महतो, हीरालाल महतो, लुसाराम महतो, पावित्री देवी, रूपवती देवी, कुंदरी देवी, सुमित्रा देवी, शकुंतला देवी, रेखा देवी, शिवानी देवी, उषा देवी, दानी देवी, चांदमणि देवी, नानी वाला देवी, शिवानी देवी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है







