Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासवादी सोच का नतीजा है विधानसभा चुनाव में मिली सफलता: सुनील

25/12/2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासवादी सोच का नतीजा है विधानसभा चुनाव में मिली सफलता: सुनील
Advertisement

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासवादी सोच का नतीजा है.

बेतिया. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासवादी सोच का नतीजा है. यह जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं के परिश्रम से मिली है. वें गुरुवार को शहर के शुभारंभ मैरेज हॉल के सभागार में जदयू की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मान सह सदस्यता अभियान की समीक्षा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन में शिक्षा मंत्री के साथ पूर्व मंत्री शीला मंडल, वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार, सिकटा विधायक समृद्ध वर्मा समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत पर खुशी जताई गई तथा पार्टी संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया. शिक्षा मंत्री श्री कुमार ने आगे कहा कि महिलाओं के दिलों में मुख्यमंत्री की विशेष जगह है. पिछले 20 सालों में बिहार की तकदीर बदल दी गई है. सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. न्याय के साथ विकास किया गया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. सुनील कुमार ने कहा कि चुनाव परिणामों में जहां कुछ कमी रही, उस पर आत्मचिंतन की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें. बूथ कमेटी के प्रत्येक सदस्य 10-10 नए सदस्य जोड़ें. हर बूथ को जीतना जरूरी है. हर बूथ और पंचायत का विश्लेषण किया जाए. यदि कहीं कोई समस्या या मामला हो तो उसका रजिस्टर तैयार करें. मंत्री ने नोटा की संख्या ज्यादा होने पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे मतदाताओं को पार्टी का सदस्य बनाया जाए, ताकि वे मुख्यधारा से जुड़ें. पूर्व मंत्री शीला मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि महिलाओं और पिछड़े वर्गों के उत्थान में नीतीश जी का योगदान अतुलनीय है. सदस्यता अभियान को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से सक्रियता की अपील की. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य में हुए सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार अब विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. सांसद सुनील कुमार ने भी अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. सम्मेलन की अध्यक्षता बगहा जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात रंजन सिंह और संचालन बेतिया जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा ने की. —————– जल्द ही हर प्रखंड में एक-एक स्कूल बनेगा मॉडल शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हर ब्लॉक में एक मॉडल स्कूल बनाया जाएगा, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और बढ़ेगी. इसको लेकर स्कूलों को चिन्हित करने और उन्हें मॉडल बनाने का विभागीय अधिकारियों को दिया गया है. शिक्षक भर्ती को लेकर उन्होंने कहा कि आधा से अधिक जिले में रोस्टर क्लिअप हो चुका है, अन्य जिलों में प्रकिया चल रही है. जल्द ही टीआरई 4 की परीक्षाएं कराई जाएंगी. मंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने 10 लाख नौकरियां दी हैं, जिसमें शिक्षा विभाग में लगभग पौने तीन लाख नियुक्तियां हुई हैं. उद्योग पर विशेष जोर देते हुए कहा कि चीनी मिलें खोलने की दिशा में काम हो रहा है. ———————- बिहार के लोगों की जीत है यह परिणाम: समृद्ध विधायक समृद्ध वर्मा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनडीए की जीत बिहार के लोगों की जीत है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में न्यायपूर्ण विकास सभी वर्गों तक पहुंचा है. उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन मजबूती और सदस्यता अभियान में योगदान देने पर बल दिया. समृद्ध ने कहा कि युवा और महिलाओं का समर्थन ही हमारी ताकत है, इसे और बढ़ाना होगा. सम्मेलन को वरिष्ठ नेता डॉ एनएन शाही, अनिल कुमार झा, नंदकिशोर चौधरी, शिवरानी देवी, मदन पटेल, नौशेर आलम, अशोक ओझा, विद्या सिंह पटेल, दीपक सिंह दीपू, भगत पटेल संजय मिश्रा, मुकेश पटेल, जुल्फिकरुल आजम भुट्टो आदि ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन रविभूषण पटेल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
SATISH KUMAR

लेखक के बारे में

SATISH KUMAR

Contributor

SATISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement