अपने पसंदीदा शहर चुनें

Aaj Ka Rashifal Upay: आज शनिवार 27 दिसंबर को शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए मेष से लेकर मीन राशि के जातक जानें आसान ज्योतिषीय उपाय

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
Aaj Ka Rashifal Upay: आज शनिवार 27 दिसंबर को शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए मेष से लेकर मीन राशि के जातक जानें आसान ज्योतिषीय उपाय

Aaj Ka Rashifal Upay 27 december 2025: आज शनिवार 27 दिसंबर 2025 का दिन शनि देव को समर्पित होता है. आज राशि अनुसार किए गए सरल उपाय किस्मत की दिशा बदल सकते हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से द्वारा बतलाए गए आर्थिक, करियर और मानसिक परेशानियों से राहत पाने के लिए इन अचूक उपायों को अपनाएं.

Aaj Ka Rashifal Upay 27 december 2025: आज शनिवार, 27 दिसंबर का दिन माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह को समर्पित माना जाता है. इस दिन राशि अनुसार उपाय करने से धन, प्रेम, सुख-समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं  ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से सभी 12 राशियों के लिए आज के खास उपाय—

शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन किए गए छोटे-छोटे उपाय जीवन में बड़े बदलाव ला सकते हैं. शनि देव कर्म के अनुसार फल देते हैं, इसलिए अगर आज सही उपाय किए जाएं तो आर्थिक तंगी, करियर की रुकावट और मानसिक तनाव से राहत मिल सकती है. ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से बता रहे हैं मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए आज के ये अचूक उपाय, जो विशेष फलदायी माने जा रहे हैं.

मेष राशि

आज हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. इससे शनि दोष से राहत मिलेगी और कार्यों में गति आएगी.

वृषभ राशि

शनि देव के नाम का दीपक पीपल के नीचे जलाएं. आर्थिक परेशानियों में धीरे-धीरे सुधार होगा.

मिथुन राशि

जरूरतमंद को काले तिल या काली उड़द का दान करें. वाणी दोष और मानसिक उलझन कम होगी.

कर्क राशि

शनिदेव के मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का 108 बार जाप करें. भय और तनाव से मुक्ति मिलेगी.

सिंह राशि

आज चमड़े के जूते या कंबल का दान करें. रुके हुए काम बनने लगेंगे और मान-सम्मान बढ़ेगा.

कन्या राशि

शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. नौकरी और व्यापार में स्थिरता आएगी.

ये भी पढ़ें: आज 27 दिसंबर अंक ज्योतिष, मूलांक 1 से 9 में से किस मूलांक को मिलेगा भाग्य का साथ

तुला राशि

काली गाय को रोटी खिलाएं. रिश्तों में चल रही परेशानियां कम होंगी.

वृश्चिक राशि

लोहे की वस्तु का दान करें. अचानक होने वाले नुकसान से बचाव होगा.

धनु राशि

पीपल के वृक्ष की सात परिक्रमा करें. भाग्य का साथ मिलेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा.

मकर राशि

शनिदेव को काले तिल अर्पित करें. शनि की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

कुंभ राशि

आज गरीबों को भोजन कराएं. शारीरिक और मानसिक कष्टों में कमी आएगी.

मीन राशि

हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें. नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store