अपने पसंदीदा शहर चुनें

Ganesh Chaturthi 2025: अनंत चतुर्दशी से पहले ऐसे करें बप्पा की विदाई, जाने गणेशोत्सव के तीसरे, पांचवे और सातवें दिन विसर्जन का सही समय

Prabhat Khabar
29 Aug, 2025
Ganesh Chaturthi 2025: अनंत चतुर्दशी से पहले ऐसे करें बप्पा की विदाई, जाने गणेशोत्सव के तीसरे, पांचवे और सातवें दिन विसर्जन का सही समय

Ganesh Chaturthi 2025: हर साल देश के अलग-अलग हिस्सों में गणेश चतुर्थी त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस उत्सव के दौरान श्रद्धालु गणपति की प्रतिमाओं को अपने घरों और पंडालों में स्थापित करते हैं और उनकी पूजा करते हैं. यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है. कई श्रद्धालु उत्सव के डेढ़, तीसरे, पांचवें या सातवें दिन गणपति का विसर्जन करते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं किस मुहूर्त में गणपति का विसर्जन करना शुभ होगा.

Ganesh Chaturthi 2025: आज (शुक्रवार) गणेश चतुर्थी का तीसरा दिन है. इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 27 अगस्त 2025 को हुई और इसका समापन 7 सितंबर 2025 को होगा. गणेशोत्सव के दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा को घर में स्थापित करते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. परंपरागत रूप से भगवान गणेश को दस दिनों तक घर में विराजमान रखा जाता है और अनंत चतुर्दशी के दिन धूमधाम से विसर्जन किया जाता है. हालांकि, कई श्रद्धालु डेढ़, तीसरे, पांचवें या सातवें दिन ही गणपति का विसर्जन करते हैं. ऐसे में जो लोग अनंत चतुर्दशी से तीसरे दिन यानी शुक्रवार को बप्पा को विदा करने जा रहे हैं, उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि किस मुहूर्त पर विसर्जन करना शुभ होगा.

गणेश चतुर्थी के तीसरे दिन 29 अगस्त को गणपति विसर्जन करने का शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को गणपति विसर्जन के लिए बेहद शुभ है. आज के दिन सुबह 05:59 मिनट से 10:47 मिनट तक गणपति विसर्जन के लिए बेहद शुभ है. जो श्रद्धालु दोपहर के समय गणपति विसर्जन करना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि विसर्जन के लिए दोपहर 12:22 मिनट से 01:58 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. वहीं शाम 05:11 मिनट से शाम 06:46 मिनट तक गणपति विसर्जन के लिए बेहद शुभ है.

31 अगस्त गणेशोत्सव के पांचवें दिन गणपति विसर्जन करने के लिए शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन यानी रविवार के दिन सुबह 07:36 मिनट से 12:23 मिनट तक का समय गणपति विसर्जन के लिए बेहद शुभ है. दोपहर के समय विसर्जन करने के लिए 01:57 मिनट से 03:32 मिनट तक समय बेहद शुभ है. शाम के समय 06:44 मिनट से लेकर 10:57 मिनट तक का समय गणपति विसर्जन के लिए शुभ रहेगा.

2 सितंबर गणेशोत्सव के सातवें दिन गणपति विसर्जन करने के लिए शुभ मुहूर्त

सुबह के समय 09:11 मिनट से दोपहर 01:56 मिनट तक का समय गणपति विसर्जन के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. दोपहर के समय गणपति विसर्जन के लिए 03:31 मिनट से लेकर शाम 05:05 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. रात के 08:06 मिनट से 09:31 मिनट तक का समय गणपति विसर्जन के लिए शुभ है.

6 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन का शुभ मुहूर्त

अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर की सुबह 3 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगी, जो कि 7 सितंबर को दोपहर लगभग 1 बजकर 40 मिनट तक चलेगी. जिस कारण से श्रद्धालु 6 सितंबर और 7 सितंबर दोनों ही दिन गणपति विसर्जन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Weekly Rashifal: 31 अगस्त से 6 सितंबर 2025 का साप्ताहिक भविष्यफल, मेष से लेकर मीन राशि मे कौन होगा भाग्यशाली, किसे सताएगा तनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store