Advertisement
Home/Religion/Swapna Shastra: गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए भी सपने में क्यों आती हैं एक्स ? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

Swapna Shastra: गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए भी सपने में क्यों आती हैं एक्स ? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

03/12/2025
Swapna Shastra: गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए भी सपने में क्यों आती हैं एक्स ? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
Advertisement

Swapna Shastra: कई बार लोगों को अपने सपनों में पुराने प्रेमी और प्रेमिका नजर आते हैं, भले ही वे नए रिश्तों में ही क्यों न चले गए हों. ऐसे सपने न केवल आपको प्रभावित करते हैं, बल्कि आपके नए रिश्ते पर भी असर डाल सकते हैं. आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ये सपने क्यों दिखाई देते हैं और इसका क्या अर्थ होता है.

Dreaming about Ex Boyfriend and Ex Girlfriend Meaning :हर दिन सोते समय लोग सपने देखते हैं. सपनों की एक अलग ही खासियत होती है. कुछ लोगों को ये सपने याद रहते हैं, तो कुछ लोग इन्हें नींद खुलने के बाद ही भूल जाते हैं. हिंदू ग्रंथ स्वप्न शास्त्र के अनुसार, लोग जिन सपनों को याद रखते हैं या भूल जाते हैं, उन सबके अलग–अलग मायने होते हैं. इन्हीं सपनों में से एक हो सकता है पूर्व प्रेमी या प्रेमिका का सपना. कई बार लोगों को सोते समय अपने एक्स गर्लफ्रेंड या एक्स बॉयफ्रेंड सपने में दिखाई देते हैं, भले ही वे अब किसी और रिश्ते में क्यों न हों. ऐसे सपने व्यक्ति को विचलित कर देते हैं और कई बार तनाव का भी कारण बन जाते हैं.

सपने में एक्स गर्लफ्रेंड या एक्स बॉयफ्रेंड दिखने का क्या मतलब होता है?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, जब किसी महिला या पुरुष को सपने में अपने एक्स गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड दिखाई देने लगें, तो इसका मतलब है कि आप उन्हें पूरी तरह से भूल नहीं पाए हैं. आपके मन में उनके लिए अभी भी कुछ भावनाएँ हैं, जो सपनों के रूप में सामने आ रही हैं. इसके अलावा यह भी हो सकता है कि आपके मन में उनसे दोबारा मुलाकात करने की इच्छा हो.

नए पार्टनर के होते हुए भी एक्स सपनों में क्यों दिखाई देते हैं?

कई बार ऐसा होता है कि आप नए रिश्ते में आगे बढ़ चुके होते हैं, लेकिन इसके बावजूद सपनों में आपको पुराना प्रेमी या प्रेमिका दिखाई देते हैं. ऐसे में आपके मन में तरह–तरह के सवाल उठने लगते हैं और रिश्तों में भी तनाव आने लगता है. स्वप्न शास्त्र कहता है कि जब नए संबंध में आने के बाद भी आपको अपनी एक्स सपनों में दिखाई देती है, तो इसका मतलब है कि आप अपने नए रिश्ते को पूरी तरह से अपना नहीं पाए हैं. आप अभी भी अपनी एक्स को याद करते हैं, और आपके मन में उनके लिए कुछ भावनाएँ बची हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Swapna Shastra: सोते समय खुद को मृत या दुर्घटनाग्रस्त देखना, क्या है सिर्फ सपना या है ये आने वाले खतरे का कोई संकेत?

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari

लेखक के बारे में

Neha Kumari

Contributor

प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement