अपने पसंदीदा शहर चुनें

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 के लिये लुईस की विंडीज टीम में वापसी

Prabhat Khabar
15 Dec, 2018
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 के लिये लुईस की विंडीज टीम में वापसी

सिलहट (बांग्लादेश) :सलामी बल्लेबाज इविन लुईस को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये शनिवार को वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया. लुईस ने अक्टूबर में सीमित ओवरों का अनुबंध लेने से इन्कार कर दिया था. वह निजी कारणों से भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला में नहीं खेले […]

सिलहट (बांग्लादेश) :सलामी बल्लेबाज इविन लुईस को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये शनिवार को वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया.

लुईस ने अक्टूबर में सीमित ओवरों का अनुबंध लेने से इन्कार कर दिया था. वह निजी कारणों से भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला में नहीं खेले थे. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे शृंखला में भी नहीं खेलने का फैसला किया था.

इसे भी पढ़ें…

#AusvsInd 2nd Test : दूसरे दिन का खेल खत्‍म, कोहली-रहाणे की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत का स्‍कोर 3 विकेट पर 172 रन

तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स और शेल्डन कोटरेल की भी टीम में वापसी हुई है जबकि ऑलराउंडर कीरेन पोलार्ड और ओबेद मैकाय चोटिल होने के कारण बाहर हो गये हैं. पहला टी20 मैच सोमवार को सिलहट में खेला जाएगा. अगले दो मैच 20 और 22 दिसंबर को ढाका में खेले जाएंगे.

वेस्टइंडीज की टी20 इस प्रकार है : कार्लोस ब्रैथवेट (कैप्टन), डैरेन ब्रावो, शिमोन हेटमायर, फैबियन एलेन, केसरिक विलियम्स, कीमो पॉल, खारी पियरे, इविन लुईस, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन, शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड, शेल्डन कॉटरेल, ओशैन थॉमस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store