अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

5 मैचों में केवल एक बार नंबर 3 पर उतरे सैमसन

\n\n\n\n

गिल के ओपनिंग में लौटने के बाद, सैमसन ने पांच मैचों में सिर्फ एक बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है; ओमान के खिलाफ. बांग्लादेश मैच में, गिल के आउट होने के बाद भी एक लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज दुबे को भेजा गया. यहां तक कि 15वें ओवर में पांचवां विकेट गिरने के बाद भी सैमसन को रोका गया और अक्षर पटेल को भेजा गया, जिन्होंने 15 गेंद में 10* रन बनाए. 

\n\n\n\n

सैमसन से पहले अक्षर? समझ से परे

\n\n\n\n

इस बदलाव पर आरोन ने कहा, “सैमसन से पहले अक्षर? मैं समझ नहीं पा रहा. यह वही खिलाड़ी है जिसने पिछले साल तीन टी20I शतक लगाए थे. उसे थोड़ा क्रेडिट तो मिलना ही चाहिए. भारतीय बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट में इतना अंतर नहीं है. ऐसा नहीं है कि चार बल्लेबाज 150 से ऊपर स्ट्राइक करते हैं और बाकी सिर्फ रन-ए-बॉल खेलते हैं. हमारे टॉप आठों में हर बल्लेबाज तेज गति से रन बना सकता है. ऐसे में लगातार फेरबदल की कोई वजह मुझे समझ नहीं आती.”

\n\n\n\n
\n

With every batter in this Indian team a phenomenal hitter against both pace & spin makes no sense to send Shivam Dube up the order.

— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 24, 2025
\n
\n\n\n\n

दुबे की क्षमता पहले जैसी नहीं

\n\n\n\n

दुबे की स्पिन पर खेलने की क्षमता भी अब पहले जैसी नहीं रही. जनवरी 2023 से अप्रैल 2024 तक उन्होंने टी20 क्रिकेट में स्पिन के खिलाफ 73.4 की औसत और 166.1 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. लेकिन उसके बाद से उनका औसत 21.1 और स्ट्राइक रेट 121.8 रह गया है.

\n\n\n\n

परिस्थितियों के अनुसार नहीं था निर्णय

\n\n\n\n

आकाश चोपड़ा ने कहा, “मैं भी सोच रहा हूं, क्या आप सातवें ओवर में ही किसी गेंदबाज पर हमला कर उसे बाहर कर सकते हैं? लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाए रखा जा सकता है, लेकिन खेल में अभी 13 ओवर बाकी हैं. दुबे सही विकल्प तब होते जब रिशाद और नासुम 14वें-15वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे होते. तब कहा जा सकता था कि यही गेम है. इससे मैच का पूरा डायनेमिक बदल जाता, क्योंकि गेंदबाज कप्तान के पास विकल्प खत्म हो जाते या कमजोर विकल्प ही बचते. लेकिन सातवें ओवर में तो स्थिति ऐसी नहीं थी.”

\n\n\n\n

इंडिया वर्सेज बांग्लादेश मैच का हाल

\n\n\n\n

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने एकबार फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 37 गेंद में ही 75 रन ठोक दिए. इसके जवाब में बांग्लादेश 127 रन पर सिमट गया. उसके लिए सबसे ज्यादा योगदान सैफ हुसैन ने दिया, उन्होंने 51 गेंद पर 69 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती के नाम 2-2 सफलताएं आईं.

\n\n\n\n

ये भी पढ़ें:-

\n\n\n\n

बांग्लादेश के खिलाफ शिवम दुबे नंबर 3 पर बैटिंग करने क्यों आए? कैप्टन सूर्या ने जीत के बाद खोला राज

\n\n\n\n

IND vs BAN: भाई लेटा, बहन का दिल टूटा, फिर भी नहीं बचा विकेट, इस खिलाड़ी की गलती से गवाया विकेट, देखों वीडियो

\n\n\n\n

‘हम शुरू से आक्रामक…’ हारिस रऊफ और फरहान की शर्मनाक हरकतों पर शाहीन अफरीदी ने खोला मुंह

\n"}

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भी टीम इंडिया के निर्णय पर उठे सवाल, पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा- यह समझ से परे है

Prabhat Khabar
25 Sep, 2025
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भी टीम इंडिया के निर्णय पर उठे सवाल, पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा- यह समझ से परे है

Asia Cup 2025 IND vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. टीम इंडिया भले ही इस मैच में जीत गई, लेकिन उसके निर्णयों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और वरुण आरोन ने बैटिंग ऑर्डर में हुए बदलाव को लेकर हैरानगी जताई है.

Asia Cup 2025 IND vs BAN: भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत का फाइनल का टिकट कंफर्म हो गया. टीम इंडिया ने पावर प्ले में बांग्लादेश की बॉलिंग लाइन अप को ध्वस्त कर दिया. भारत ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 72 रन बनाए. 11 ओवर तक मेन इन ब्लू का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 112 था, लेकिन आखिरी नौ ओवरों में टीम केवल 56 रन ही बना पाई और इस दरम्यान 4 विकेट गंवा दिए. सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 168/6 पर सीमित रही. इसके बाद भारत की बल्लेबाजी क्रम में लगातार फेरबदल पर सवाल उठने लगे हैं. आकाश चोपड़ा ने भारत की बल्लेबाजी क्रम को समझ से परे करार दिया, जबकि वरुण आरोन इस बात से हैरान रहे कि संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के टाइम आउट शो पर चोपड़ा ने कहा, “जब शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे, तो यह सतह काफी अच्छी लग रही थी. आप लाइन में खेल सकते थे और जहां चाहें मार सकते थे. लेकिन जैसे ही विकेट गिरा, बल्लेबाजी क्रम समझ से परे हो गया. भारत जो करना चाह रहा था, वह बिल्कुल चौंकाने वाला था. बांग्लादेश ने ठीक-ठाक गेंदबाजी की, लेकिन भारत ने एक बेहद अजीब बल्लेबाजी क्रम के जरिए अपनी मुश्किलें और बढ़ा दीं. मैं इसे समझ ही नहीं पा रहा.”

वहीं वरुण आरोन ने भी यही राय रखते हुए कहा, “उन्होंने सोचा होगा कि दुबे को स्पिनरों पर हमला करने के लिए भेजा जा सकता है. लेकिन संजू सैमसन भी एक विकल्प थे. उन्हें ऊपर भेजा जा सकता था. हम जानते हैं कि उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करना पसंद है.” सातवें ओवर में जब रिशाद हुसैन ने शुभमन गिल को आउट किया, तब शिवम दुबे को नंबर 3 पर भेजा गया. लेकिन वह भी तीन गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर लंबा शॉट खेलते हुए कैच आउट हो गए.

5 मैचों में केवल एक बार नंबर 3 पर उतरे सैमसन

गिल के ओपनिंग में लौटने के बाद, सैमसन ने पांच मैचों में सिर्फ एक बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है; ओमान के खिलाफ. बांग्लादेश मैच में, गिल के आउट होने के बाद भी एक लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज दुबे को भेजा गया. यहां तक कि 15वें ओवर में पांचवां विकेट गिरने के बाद भी सैमसन को रोका गया और अक्षर पटेल को भेजा गया, जिन्होंने 15 गेंद में 10* रन बनाए. 

सैमसन से पहले अक्षर? समझ से परे

इस बदलाव पर आरोन ने कहा, “सैमसन से पहले अक्षर? मैं समझ नहीं पा रहा. यह वही खिलाड़ी है जिसने पिछले साल तीन टी20I शतक लगाए थे. उसे थोड़ा क्रेडिट तो मिलना ही चाहिए. भारतीय बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट में इतना अंतर नहीं है. ऐसा नहीं है कि चार बल्लेबाज 150 से ऊपर स्ट्राइक करते हैं और बाकी सिर्फ रन-ए-बॉल खेलते हैं. हमारे टॉप आठों में हर बल्लेबाज तेज गति से रन बना सकता है. ऐसे में लगातार फेरबदल की कोई वजह मुझे समझ नहीं आती.”

दुबे की क्षमता पहले जैसी नहीं

दुबे की स्पिन पर खेलने की क्षमता भी अब पहले जैसी नहीं रही. जनवरी 2023 से अप्रैल 2024 तक उन्होंने टी20 क्रिकेट में स्पिन के खिलाफ 73.4 की औसत और 166.1 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. लेकिन उसके बाद से उनका औसत 21.1 और स्ट्राइक रेट 121.8 रह गया है.

परिस्थितियों के अनुसार नहीं था निर्णय

आकाश चोपड़ा ने कहा, “मैं भी सोच रहा हूं, क्या आप सातवें ओवर में ही किसी गेंदबाज पर हमला कर उसे बाहर कर सकते हैं? लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाए रखा जा सकता है, लेकिन खेल में अभी 13 ओवर बाकी हैं. दुबे सही विकल्प तब होते जब रिशाद और नासुम 14वें-15वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे होते. तब कहा जा सकता था कि यही गेम है. इससे मैच का पूरा डायनेमिक बदल जाता, क्योंकि गेंदबाज कप्तान के पास विकल्प खत्म हो जाते या कमजोर विकल्प ही बचते. लेकिन सातवें ओवर में तो स्थिति ऐसी नहीं थी.”

इंडिया वर्सेज बांग्लादेश मैच का हाल

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने एकबार फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 37 गेंद में ही 75 रन ठोक दिए. इसके जवाब में बांग्लादेश 127 रन पर सिमट गया. उसके लिए सबसे ज्यादा योगदान सैफ हुसैन ने दिया, उन्होंने 51 गेंद पर 69 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती के नाम 2-2 सफलताएं आईं.

ये भी पढ़ें:-

बांग्लादेश के खिलाफ शिवम दुबे नंबर 3 पर बैटिंग करने क्यों आए? कैप्टन सूर्या ने जीत के बाद खोला राज

IND vs BAN: भाई लेटा, बहन का दिल टूटा, फिर भी नहीं बचा विकेट, इस खिलाड़ी की गलती से गवाया विकेट, देखों वीडियो

‘हम शुरू से आक्रामक…’ हारिस रऊफ और फरहान की शर्मनाक हरकतों पर शाहीन अफरीदी ने खोला मुंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store