Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ शिवम दुबे नंबर 3 पर बैटिंग करने क्यों आए? कैप्टन सूर्या ने जीत के बाद खोला राज

बांग्लादेश के खिलाफ शिवम दुबे नंबर 3 पर बैटिंग करने क्यों आए? कैप्टन सूर्या ने जीत के बाद खोला राज
Advertisement

Asia Cup 2025 Why Shivam Dube was promoted at no 3 vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने सुपर 4 मैच आसानी से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. एशिया कप के इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव किए, विशेषकर शिवम दुबे को नंबर 3 पर प्रमोट कर दिया. इस पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद खुलासा किया.

Asia Cup 2025 Why Shivam Dube was promoted at no 3 vs Bangladesh: भारत ने बुधवार को दुबई में खेले गए सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही भारत एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गया. बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया ने काफी बदलाव किए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सका, इसके जवाब में बांग्लादेश 127 रन ही बना सका. एक समय ऐसा लगा कि भारत का स्कोर 185 के पार हो जाता, लेकिन भारत 170 से पहले ही रुक गया, क्योंकि पावर हिटर शिवम दुबे को तीसरे नंबर पर ही बैटिंग करने के लिए भेज दिया गया. मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी क्रम में शिवम दुबे को ऊपर भेजने के पीछे की रणनीति समझाई. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के पास एक लेफ्ट-आर्म स्पिनर और एक लेग स्पिनर था, और 7 से 15 ओवर के बीच दुबे उस स्थिति के लिए बिल्कुल सही थे.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यह रणनीतिक बदलाव किया. सातवें ओवर में ओपनर शुभमन गिल के आउट होने के बाद दुबे को नंबर 3 पर भेजा गया. हालांकि, यह दांव काम नहीं आया और दुबे तीन गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “इस टूर्नामेंट में हमें पहले बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. शायद ओमान के खिलाफ एक बार मिला, लेकिन हम सुपर फोर में पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि कैसा होता है. उनके बॉलिंग लाइनअप को देखकर लगा कि उनके पास लेफ्ट-आर्म स्पिनर और लेग स्पिनर हैं, तो दुबे उस मौके के लिए सही थे. लेकिन यह काम नहीं आया, ऐसा होता है.” उन्होंने आगे कहा, “अगर आउटफील्ड तेज होती तो स्कोर 180-185 तक जाता. लेकिन हमारे पास जो गेंदबाजी अटैक है, अगर हम 12-14 अच्छे ओवर डालते हैं तो ज्यादातर मौकों पर मैच जीत जाएंगे.”

फाइनल में भारत, पाक-बांग्लादेश के बीच नंबर दो की लड़ाई

इस जीत के साथ भारत फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गया, जबकि श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गया. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बचे हुए फाइनल स्थान के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. बांग्लादेश के स्टैंड-इन कप्तान जकर अली ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि पहले 10 ओवर के बाद खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से एडजस्ट किया और भारत को 168/6 तक सीमित कर दिया. उन्होंने अगले मैच में जीतकर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जताई.

कैसा रहा मैच का हाल

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 168/6 रन बनाए. इसमें अभिषेक शर्मा की तूफानी 75 रन की पारी और हार्दिक पंड्या के नाबाद 38(29) रन शामिल रहे. चेज के दौरान बांग्लादेश एक समय पर 10.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना चुका था, लेकिन इसके बाद भारत के कलाई स्पिनरों ने एक बार फिर निर्णायक भूमिका निभाई, जिन्होंने पांच विकेट साझा किए और बांग्लादेश को 127 रन पर ही ढेर कर दिया.

ये भी पढ़ें:-

‘फाइनल में मिलेंगे तब…’ सूर्या के ‘कोई रायवलरी नहीं’ वाले बयान पर शाहीन अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी

‘हम शुरू से आक्रामक…’ हारिस रऊफ और फरहान की शर्मनाक हरकतों पर शाहीन अफरीदी ने खोला मुंह

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ डाला छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कंगारुओं को जमकर धोया

Advertisement
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

Anant Narayan Shukla

Contributor

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement