Advertisement

250वां T20I मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनेगी इंडिया, पहले स्थान पर है ये टीम, जानें अब तक का सफर

250वां T20I मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनेगी इंडिया, पहले स्थान पर है ये टीम, जानें अब तक का सफर
Advertisement

Asia Cup 2025- Team India’s 250th T20I Match vs Oman: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में अपना 250 वां टी20I मैच खेलने उतरेगी. ओमान के खिलाफ भारत का यह मैच और भी खास होगा, क्यों कि इस टीम के खिलाफ टीम इंडिया का यह पहला मैच होगा.

Asia Cup 2025- Team India’s 250th T20I Match vs Oman: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल में अपना 250वां मैच खेलने जा रही है. इस मैच में एक और खास बात यह है कि वह ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. टीम इंडिया अब दुनिया की दूसरी टीम बनने जा रही है, जो 250वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. भारत से पहले यह उपलब्धि सिर्फ पाकिस्तान ने हासिल की है और इतने मैचों का आंकड़ा पार किया है. पाकिस्तान अब तक 275 मैच खेल चुका है. एशिया कप 2025 में भारत का यह मैच आंकड़ों के लिहाज से अहम हो सकता है, लेकिन नतीजे से मौजूदा टूर्नामेंट में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भारत इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के सुपर 4 चरण में पहले ही प्रवेश कर चुका है. यह मैच महज औपचारिकता मात्र है. 

भारतीय टीम इस फॉर्मेट की अब तक की सबसे सफल टीम रही है. भारत ने अब तक खेले गए 249 मुकाबलों में 166 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं. भारत का जीत प्रतिशत दुनिया की सभी टीमों में सबसे ज्यादा है. टीम इंडिया 68.67 विनिंग पर्सेंटेज के साथ अफगानिस्तान (60.81), पाकिस्तान (57.45), ऑस्ट्रेलिया (56.87), दक्षिण अफ्रीका (54.85), इंग्लैंड (53.33) से कहीं आगे है. पाकिस्तान ने 26 मैच ज्यादा खेलकर भी सिर्फ 157 जीत दर्ज की हैं.

भारत का पहले T20I मैच से 250 मैच तक का सफर

टीम इंडिया ने 2006 में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में अपना पहला टी20I खेला था, जिसमें उन्होंने 126 रन का लक्ष्य 19.5 ओवर में हासिल किया था. यह आईपीएल शुरू होने से काफी पहले खेला गया था, उस दौर में जब 120-130 का स्कोर भी बड़ा माना जाता था. 50वां टी20I मैच भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला और उसमें भी जीत दर्ज की. जब टीम 100वें टी20I मुकाम पर पहुंची, तब कप्तान विराट कोहली थे और भारत ने यह मैच भी अपने नाम किया. यही नहीं, 150वां मैच भी कोहली की ही अगुवाई में खेला गया और नतीजा जीत के रूप में सामने आया. 200वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आते-आते कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को मिली थी. हालांकि, उस ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया को जीत नसीब नहीं हो सकी.

सूर्या की कप्तानी में एतिहासिक मैच

अब बारी है 250वें टी20I की और भारत अपनी जीत नंबर 167 की ओर मजबूती से बढ़ रहा है. यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक और बड़ा माइलस्टोन होगा और इस मैच में कप्तान होंगे सूर्यकुमार यादव. उनके लिए यह बतौर कप्तान 25वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. इससे पहले खेले गए 24 मैचों में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. भारत ने उनकी कप्तानी में 19 मैच जीते हैं, 4 हारे जबकि 1 मैच टाई रहा है.

भारत के कुछ टी20I रिकॉर्ड्स

  • सबसे ज्यादा मैच: रोहित शर्मा (159)
  • सबसे ज्यादा रन: रोहित शर्मा (4231)
  • सबसे बड़ी पारी: अभिषेक शर्मा (135)
  • सबसे ज्यादा अर्धशतक: विराट कोहली (38)
  • सबसे ज्यादा शतक: रोहित शर्मा (5)

सुपर 4 से पहले अभ्यास का मौका

भारत शुक्रवार को एशिया कप में ओमान के खिलाफ उतरेगा. हालांकि भारत और ओमान का यह मुकाबला एशिया कप में खास मायने नहीं रखता, लेकिन जीत से भारत का विन-प्रतिशत और मजबूत होगा. इस मैच में टीम मैनेजमेंट कुछ प्रयोग भी कर सकती है. पाकिस्तान पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है, ऐसे में भारत की असली चुनौती 21 सितंबर को होगी, जब भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस मुकाबले में अपने रिकॉर्ड को बेहतर बनाने पर कोशिश करेगा.

INDIA vs OMAN: दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत की टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.

ओमान की टीम: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रमनंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, आशीष ओदेड़ारा, मोहम्मद इमरान, जिक्रिया इस्लाम, नदीम खान, सुफियान यूसुफ.

ये भी पढ़ें:-

इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, मैच के बाद मिली पिता के निधन की खबर

सुपर फोर की चार टीमें कंफर्म, लेकिन टीम इंडिया की वजह से पूरे शेड्यूल में अब भी पेंच, जानें क्या है मामला

Asia Cup: एंड्री पाइक्रॉफ्ट ने PCB से नहीं मांगी माफी, कोरा झूठ फैला रहा पाकिस्तान

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

Anant Narayan Shukla

Contributor

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement