Advertisement

रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते थे चेतेश्वर पुजारा, फिर इस वजह से बदल गया मन और ले लिया रिटायरमेंट

रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते थे चेतेश्वर पुजारा, फिर इस वजह से बदल गया मन और ले लिया रिटायरमेंट
Advertisement

Cheteshwar Pujara reveals why he took retirement: चेतश्वर पुजारा ने 2010 में टेस्ट डेब्यू किया और 1 दशक तक भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ बने रहे. लेकिन 24 अगस्त 2025 को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 2023 WTC फाइनल के बाद उन्हें टीम से बाहर रखा गया और उनकी गैरमौजूदगी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में महसूस हुई.

Cheteshwar Pujara reveals why he took retirement: चेतश्वर पुजारा ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, और उन्हें राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक बनने में कुछ साल लगे. उनकी क्रीज पर मौजूदगी ने हमेशा भारतीय पारी को मजबूती और धैर्य दिया, विपक्षी गेंदबाजों को थकाया और अक्सर भारत की टेस्ट पारी का आधार स्तंभ बनी. लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है, वैसे ही चेतेश्वर ने 24 अगस्त को अपने 15 साल के करियर पर विराम लगा दिया. उन्हें पिछले दो साल से लगातार टेस्ट टीम से नजरअंदाज किया जा रहा था. उनका भारत के लिए आखिरी मैच 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में आया था और इसके बाद उनकी वापसी का इंतजार ही बढ़ता गया. उनकी गैरमौजूदगी भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज और फिर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में साफ तौर पर महसूस की गई, जिसे टीम ने बुरी तरह गंवा दिया. हालांकि पुजारा पिछले हफ्ते तक संन्यास लेने के बारे में सोच भी नहीं रहे थे. दरअसल, 2023 के बाद भी कई इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह भारत वापसी की कोशिश जारी रखना चाहते हैं. लेकिन इस हफ्ते उनका मन बदल गया. उन्होंने रिटायरमेंट के बाद इस पर बात की. 

पुजारा ने अपने साथियों और क्रिकेटिंग सफर में जुड़े सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना उनके लिए गर्व का पल है. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से इंटरव्यू में कहा, “करीब एक हफ्ते से मैंने थोड़ा सोचा कि यही सही समय है. तो आज जब मैंने यह फैसला लिया, तो यह मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए गर्व का पल है. इस दिन मैं अपने सभी साथियों, अपने कोचों और सभी सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने काम किया. क्योंकि यह मेरे लिए गर्व का पल है. भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना, बचपन से ही, जब मैं छोटा था, हमेशा भारत के लिए खेलने का सपना था. जब वह सपना पूरा हुआ और इतने साल यह सफर चलता रहा, हमने बहुत सारी यादें बनाई, तो मेरे करियर में अब तक कई गर्व के पल रहे हैं.”

रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते थे, फिर बदल गया मन

चेतेश्वर पुजारा ने खुलासा किया कि उन्होंने संन्यास की घोषणा करने से पहले रणजी ट्रॉफी 2025 सीजन खेलने पर विचार किया था, लेकिन अंततः सौराष्ट्र के युवा खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए खेलने का विचार छोड़ दिया. पुजारा ने कहा, “यह मेरा व्यक्तिगत फैसला था और मैंने तय किया कि यही सही समय है, खासकर तब जब युवा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अवसर मिलने चाहिए. पहले मैंने सोचा था कि शायद मैं यह रणजी सीजन खेल लूं, लेकिन फिर लगा कि अगर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा तो वे जल्दी तैयार होंगे. इसलिए यह मेरा व्यक्तिगत फैसला था. जहां तक पिछले कुछ सालों की बात है, जब मैं भारतीय टीम का हिस्सा नहीं था, 

सबसे खास पल का किया जिक्र

पुजारा ने अपने करियर की कुछ सबसे यादगार जीतों का भी जिक्र किया और 2018 में ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत, फिर 2021 की सीरीज विजय को उन्होंने सबसे खास बताया. उन्होंने कहा, “2018 में टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीती, वह मेरे लिए अविस्मरणीय पल था. फिर 2021 में टीम ने एक बार फिर वहां टेस्ट सीरीज जीती. दोनों सीरीज मेरे करियर के लिए बेहद खास रही हैं.” अपने संन्यास संदेश में पुजारा ने लिखा, “हर अच्छी चीज का अंत होता है.” पुजारा अब भारत में कमेंट्री और ब्रॉडकास्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं. आने वाले समय में भारत के इस बेहतरीन टेस्ट विशेषज्ञ के लिए आगे क्या राह खुलती है, यह देखना दिलचस्प होगा.

शानदार करियर रिकॉर्ड के साथ संन्यास

भारत और सौराष्ट्र के महान खिलाड़ी पुजारा ने अपने करियर का समापन एक शानदार टेस्ट और घरेलू रिकॉर्ड के साथ किया. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 103 मैचों में शिरकत की, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक के साथ पुजार ने 7,195 रन, बनाए. उनका औसत भी शानदार 43 का रहा. वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट के वे बादशाह रहे. उन्होंने 278 मैचों में 21,301 रन बनाए. पुजारा ने 51 की औसत से रन बटोरे, जिसमें 66 शतक और 81 अर्धशतक दर्ज हैं. एक दशक से अधिक समय तक वे भारत की बल्लेबाजी के नंबर तीन पर चट्टान बने रहे. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18 दोहरे शतक लगाए, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक हैं. यह संख्या विजय मर्चेंट (11) से सात अधिक है.

ये भी पढ़ें:-

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले बने दुनिया के पांचवें गेंदबाज

Viral Video: हे भगवान ये क्या हुआ! जीत का ऐसा जश्न जिसको देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

वॉशिंगटन सुंदर की मां के लिए प्रेम की ये तस्वीरें देख आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू, देखें

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

Anant Narayan Shukla

Contributor

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement