World Cup 2027 के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन से चूक सकता है इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका ने दिया बड़ा झटका

Prabhat Khabar
N/A
World Cup 2027 के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन से चूक सकता है इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका ने दिया बड़ा झटका

World Cup 2027: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगने वाला है. टीम अपने वनडे मुकाबलों में जिस तरह से हार रही है, वह वर्ल्ड कप 2027 के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन से चूक जाएगी. तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को पहले दो मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के लिए आगे की राह भी आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि आने वाले दिनों में उसे कई बड़ी टीमों का सामना करना है.

World Cup 2027: आईसीसी विश्व कप 2027 अभी काफी दूर है, लेकिन कुछ टीमों के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन की घड़ी अभी से ही शुरू हो चुकी है. 2019 की चैंपियन इंग्लैंड, जिस तरह का खराब प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए, इस समय विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन की प्रबल दावेदार नहीं है. गुरुवार को, हैरी ब्रुक की इंग्लैंड टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच रनों से हार गई. इसका मतलब था कि 1998 के बाद से इस प्रारूप में उनकी पहली सीरीज हार हुई है. पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया था. तीन मैचों की सीरीज अब दक्षिण अफ्रीका की मुट्ठी में है.

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसे गंवाई वनडे सीरीज

लॉर्ड्स मैच से पहले, दक्षिण अफ्रीका ने केवल 132 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम को सात विकेट से हरा दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 24.3 ओवर में 131 के स्कोर पर ढेर हो गई. केशव महाराज ने 4 विकेट चटकाए और इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. टीम की ओर से केवल जेमी स्मिथ ने 54 रनों की पारी खेली और कोई बल्लेबाज 20 के आंकड़े को नहीं छू पाया. दक्षिण अफ्रीका ने 20.3 ओवर में 137 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. एडेन मारक्रम ने 55 गेंद पर 86 रनों की बेजोड़ पारी खेली.

दूसरे मैच में भी नहीं गली इंग्लैंड की दाल

तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया, जहां मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 330 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसमें मैथ्यू ब्रिट्जके ने 86 रनों की पारी खेली. इस मैच में ब्रिट्जके लगातार पांच मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बनें. जवाब में इंग्लैंड की टीम पांच रन पीछे रह गई. जो रूट और जोस बटलर ने 61-61 रनों की पारी खेली. जैकब बेथल ने भी पचासा जड़ा. इस हार के बाद ही इंग्लैंड ने वनडे सीरीज गंवा दी.

कैसे मिलता है ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन

आईसीसी विश्व कप 2027 के क्वालीफिकेशन नियमों के अनुसार, मेजबान दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे बिना किसी परेशानी के क्वालीफाई कर सकते हैं. अब रैंकिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें तय होंगी. 14 टीमों वाला यह टूर्नामेंट होने के कारण, बाकी टीमों का फैसला क्वालीफायर के जरिए होगा. मौजूदा वनडे टीम रैंकिंग के अनुसार, इंग्लैंड 8वें स्थान पर है और अगर यही स्थिति रही तो वे अपना मौका गंवा सकते हैं. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश, जिस तरह से खेल रहे हैं, उसे देखते हुए, दोनों इस स्थान से चूकने वाली अन्य टीमें हो सकती हैं. सिर्फ इंग्लैंड पर ध्यान केंद्रित करें तो 2025 उनके लिए 50 ओवर के प्रारूप में एक कठिन वर्ष रहा है.

विश्व कप 2027 का क्वालीफिकेशन दांव पर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम पहले ही दौर में बाहर हो गई थी. दरअसल, 2023 विश्व कप के बाद से, टीम ने खेले गए 21 मैचों में से केवल सात में ही जीत हासिल की है. विश्व कप से पहले, उनका सामना दुनिया की कुछ बेहतर टीमों से होगा. उन्हें अक्टूबर के अंत में न्यूजीलैंड के साथ एकदिवसीय मैचों में खेलना है, उसके बाद नवंबर में श्रीलंका के साथ, फिर अगले जुलाई में भारत के साथ और फिर सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ एक और सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड अपने जितने भी आगामी सीरीज गंवाएगा, वह वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन से दूर होता चला जाएगा.

ये भी पढ़ें…

Teachers Day पर सचिन ने गुरुओं को किया याद, पिता के लिए लिखा भावुक नोट

Women’s Asia Cup Hockey: भारत ने थाईलैंड को 11-0 से रौंदा, पहले ही मैच में मचाया धमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store