Advertisement

ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने रचा नया इतिहास, लंबे समय के इंतजार के बाद रैंकिंग में किया कमाल, बने बदशाह

ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने रचा नया इतिहास, लंबे समय के इंतजार के बाद रैंकिंग में किया कमाल, बने बदशाह
Advertisement

ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने 38 साल की उम्र में ICC वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में नंबर वन बनकर नया इतिहास रचा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक और शानदार सीरीज प्रदर्शन के बाद हिटमैन ने साबित किया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. उनके नाम अब वनडे में सबसे उम्रदराज नंबर वन बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

ICC ODI Rankings: उम्र सिर्फ एक नंबर है, और इसे सही मायनों में साबित कर दिखाया है भारत स्टार प्लेयर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने. 38 साल की उम्र में भी हिटमैन का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बनकर नया इतिहास रच दिया है. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा ने पहला स्थान हासिल कर लिया है. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है सबसे ज्यादा उम्र में वनडे में नंबर वन बनने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने यह कमाल 38 साल और 182 दिन की उम्र में किया है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दिखाया क्लास

हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने आखिरी वनडे में शानदार शतक जड़कर भारत को जीत दिलाई. इस सीरीज में हिटमैन ने मात्र तीन पारियों में 202 रन बनाए, और उनका औसत रहा 101 का. यही दमदार प्रदर्शन उन्हें आईसीसी रैंकिंग में सीधा नंबर वन पायदान तक ले गया. रोहित ने इस सीरीज में न केवल रन बनाए, बल्कि अपने पुराने अंदाज में लंबे छक्के और आकर्षक शॉट्स भी लगाए. उनके अनुभव और संयम ने दिखाया कि उम्र चाहे जो भी हो, क्लास हमेशा कायम रहती है.

रोहित शर्मा का वनडे करियर

रोहित शर्मा अब तक 276 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 11,370 रन बनाए हैं, और उनका औसत है 49.22. वनडे में उनके नाम 33 शतक और 59 अर्धशतक दर्ज हैं. इसके अलावा, उनके तीन दोहरे शतक भी वनडे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे. रोहित का यह निरंतर प्रदर्शन बताता है कि वे केवल एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि आधुनिक क्रिकेट के प्रतीक बन चुके हैं जो टीम को स्थिरता, आत्मविश्वास और अनुभव प्रदान करते हैं.

भारत के पांचवें नंबर वन बल्लेबाज बने रोहित

रोहित शर्मा से पहले भारत के चार दिग्गज बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन चुके हैं सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल. अब रोहित शर्मा ने इस लिस्ट में शामिल होकर भारतीय क्रिकेट के स्वर्ण युग को और मजबूत किया है. 38 की उम्र में यह मुकाम हासिल कर उन्होंने साबित कर दिया कि फिटनेस, आत्मविश्वास और निरंतर मेहनत से कोई भी उम्र बड़ी नहीं होती.

वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा

आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा छाया हुआ है.

  • रोहित शर्मा – नंबर 1 (781 पॉइंट)
  • शुभमन गिल – नंबर 3 (745 पॉइंट)
  • विराट कोहली – नंबर 6 (725 पॉइंट)
  • श्रेयस अय्यर – नंबर 9 (698 पॉइंट)
  • केएल राहुल – नंबर 14 (675 पॉइंट)

इतिहास में दर्ज हुआ हिटमैन का नाम

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा अब 38 साल की उम्र में किसी भी फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने किया था. रोहित का यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक प्रेरणा के रूप में याद रखा जाएगा यह बताने के लिए कि कभी भी देर नहीं होती, अगर जज्बा और जुनून बरकरार हो.

ये भी पढ़ें-

इंग्लैंड के महान गेंदबाज एंडरसन को क्रिकेट के लिए मिला नाइटहुड सम्मान, जेम्स को मिली सर की उपाधि

IND vs AUS: मैथ्यू शॉर्ट की चोट से ऑस्ट्रेलिया को झटका, पहले T20 से बाहर, मैकडरमोट को मिला मौका

रणजी ट्रॉफी में Ruturaj Gaikwad ने पेश की मिसाल, पृथ्वी शॉ के साथ शेयर किया अवर्ड, Video देखें

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement