Advertisement

ICC T20 Ranking: ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तिलक वर्मा का धमाका, नंबर तीन पर पहुंचे, टॉप 10 में तीन इंडियन

ICC T20 Ranking: ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तिलक वर्मा का धमाका, नंबर तीन पर पहुंचे, टॉप 10 में तीन इंडियन
Advertisement

ICC T20 Ranking: आईसीसी ने बुधवार को ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग जारी किया है. जिसमें टॉप 10 तीन भारतीयों ने जगह बनाई है. हालांकि नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने कब्जा जमाया हुआ है.

ICC T20 Batting Ranking: भारत के तिलक वर्मा (Tilak Varma) बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग (T20 Batting Rankings) में एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर हैं जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे और सातवें स्थान पर बने हुए हैं.

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप तीन पर भारतीयों को कब्जा

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर दो और तीन पर भारतीय बल्लेबाजों का कब्जा है. तिलक वर्मा 804 रेटिंग अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद हमवतन अभिषेक शर्मा से पीछे हैं. अभिषेक के 829 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं. हेड के 856 अंक हैं. भारत के सूर्यकुमार यादव एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल हैं. टॉप 10 में इंग्लैंड के दो और श्रीलंका के भी दो बल्लेबाज शामिल हैं. इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 791 अंकों के साथ नंबर चार और इंग्लैंड के ही जोस बटलर नंबर पांच पर मौजूद हैं. श्रीलंका के पथुम निस्सानका 7वें और कुसल परेरा 9वें नंबर पर मौजूद हैं.

गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में तीन भारतीय खिलाड़ी

गेंदबाजी रैंकिंग में चक्रवर्ती (706) और बिश्नोई (674) के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (653) भी शीर्ष 10 में शामिल भारतीय गेंदबाज हैं. इंग्लैंड के आदिल राशिद गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज पर इंग्लैंड की 3-0 की जीत के दौरान चार विकेट चटकाए. राशिद के 710 अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रहे न्यूजीलैंड के जैकब डफी (723) से सिर्फ 13 अंक पीछे हैं. राशिद के टीम के साथी ब्राइडन कार्स दो मैच में दो विकेट की बदौलत 16 स्थान की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर पहुंच गए.

ऑलराउंडर की सूची में हार्दिक पांड्या का दबदबा

आईसीसी टी20 ऑलराउंडरों की सूची में भारत के हार्दिक पांड्या का दबदबा कायम है. 252 अंकों के साथ पांड्या टॉप पर मौजूद हैं. ऑलराउंडर जेसन होल्डर ऑलराउंडर की सूची में 16 स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर हैं. नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस हैं. जबकि नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी नंबर तीन पर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ऑलराउंडरों की सूची में नंबर 5 पर मौजूद हैं.

46 गेंद में 84 रन की तूफानी पारी खेलने वाले बेन डकेट 16वें पायदान पर

अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 46 गेंद में 84 रन की तूफानी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट 48 स्थान के फायदे से 16वें पायदान पर हैं. शृंखला में नाबाद 35 और 34 रन की पारी खेलने वाले हैरी ब्रूक छठ स्थान के फायदे से संयुक्त 38वें स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप दो बार 40 रन से अधिक की पारियां खेलने के बाद 14 स्थान की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर हैं. अंतिम मैच में 45 गेंद में नाबार 79 रन की पारी खेलने वाले रोवमैन पावेल शीर्ष 20 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

ArbindKumar Mishra

Contributor

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement