Advertisement

IND vs AUS 5th T20I: ब्रिसबेन में बारिश बन सकती है विलेन! जानें गाबा की पिच और मौसम का हाल

IND vs AUS 5th T20I: ब्रिसबेन में बारिश बन सकती है विलेन! जानें गाबा की पिच और मौसम का हाल
Advertisement

IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां T20I ब्रिसबेन के द गाबा में सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा. भारत 2–1 से आगे है, लेकिन मौसम मैच को प्रभावित कर सकता है. बारिश की 30–36% संभावना के कारण ओवर कम हो सकते हैं या मैच रद्द भी हो सकता है. दोनों टीमें जीत के लिए रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगी.

IND vs AUS 5th T20I: क्रिकेट के सबसे रोमांचक फॉर्मेट में से एक, टी20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच अब एक निर्णायक मुकाबला होने जा रहा है. इस बार का ग्रैंड समापन होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें मैच में, जो खेला जाएगा ब्रिसबेन के द गाबा में. भारत इस सीरीज में 2–1 की बढ़त पर है और अंतिम मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा. मगर एक अप्रत्याशित बाधा मौजूद है- मौसम. ब्रिसबेन में भारी बादल और बरसात की संभावना इस निर्णायक मुकाबले को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में हमें सिर्फ बैट और बॉल की ही नहीं, बल्कि आसमान की भी चाल का ध्यान रखना होगा. (Weather Report and Pitch Report of Ind vs AUS 5th T20I).

IND vs AUS मैच में बारिश का साया

ब्रिसबेन में इस मैच के दौरान मौसम एक बड़ी भूमिका निभा सकता है. मौसम विभाग के पूर्व आनुमान के अनुसार, मैच के समय बादल छाए रह सकते हैं और बारिश या गरज के साथ तूफानी हवा भी चल सकती है. एक स्रोत के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की संभावना 36 % के आसपास है, तापमान 21 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और हवा की गति लगभग 10 कि.मी./घंटा होगी. ऐसे हालात में टॉस की रणनीति और खेल की दिशा बदल सकती है, हो सकता है कि कप्तान बारिश को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनें.

मैच में पिच का कैसा है हाल?

यह मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा मैदान में खेला जाएगा. इस पिच पर गेंद आकर अच्छा उछाल देती है और तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ फायदा मिल सकता है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों को अपना खेल दिखाने का बेहतर मौका मिलता है. अनुमान है कि पहले इनिंग में लगभग 160–170 रन का स्कोर फायटिंग टोटल होगा. इस पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मौके मिलेंगे.

फाइनल मुकाबले की पृष्ठभूमि

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज अब पांचवें और आखिरी मुकाबले तक पंहुची है, जिसमें भारत 2–1 से आगे है. पिछले मैच में भारत ने शानदार तरीके से 48 रन से जीत दर्ज की थी, जिससे उनकी बढ़त मजबूत हुई है. ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में सीरीज की हार से बचना है, उनको शानदार वापसी करनी होगी. इसके विपरीत भारत इस जीत के साथ सिलसिला आगे बढ़ा देना चाहेगा. मैच की इस संवेदनशील स्थिति ने इसे और भी महत्वपूर्ण बना दिया है.

यह मैच दर्शकों के लिए क्या मायने रखता है?

इस मुकाबले में दर्शकों को सिर्फ ट्रॉफी की बात नहीं देखनी है, मैदान पर खेल के अलावा आसमान की चाल भी रोमांचक होगी. यदि बारिश आयी तो मैच में व्यवधान हो सकता है, ओवर कम हो सकते हैं या पूरा मैच रद्द भी हो सकता है. ऐसे में जो दर्शक मैदान में होंगे या टीवी सामने होंगे, उन्हें एक अलग तरह की अनुभव मिल सकता है. उम्मीद है कि पूरा मैच बिना रोके खेले जाए. इसके अलावा, इस मुकाबले से दोनों टीमों के भविष्य और टी20 क्रिकेट के चलन पर भी असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS 5th T20 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया की आखिरी भिड़ंत, जानें पूरी डिटेल

IND vs AUS 5th T20I: गाबा में होगी आखिरी भिड़ंत, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित इलेवन

MS Dhoni आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं? CSK ने कर दिया बड़ा खुलासा

Advertisement
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement