India wonder in Australia: भारत की महिला ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने एक गेंद शेष रहते दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की. पहले मैच में भी जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया ने इस मुकाबले में भी दमदार प्रदर्शन किया और अब आखिरी मैच औपचारिकता भर रह गया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हीली ने 91 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उनकी मेहनत को भारत की बल्लेबाजों ने नाकाम कर दिया. यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए खास इसलिए भी रही क्योंकि एक समय मैच हाथ से निकलता दिख रहा था, लेकिन कप्तान राधा यादव, यस्तिका भाटिया, तनुजा कंवर और प्रेमा रावत की जिम्मेदाराना पारियों ने टीम को जीत दिला दी.
एलिसा हीली का धमाल
दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 265 रन बनाए. एलिसा हीली इस स्कोर की सबसे बड़ी योगदानकर्ता रहीं. उन्होंने 87 गेंदों में 91 रन बनाए, जिसमें कई शानदार चौके शामिल थे. वह शतक से सिर्फ 9 रन दूर रह गईं, लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की कोशिश की. हीली के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे योगदान दिए, जिससे टीम 265 तक पहुंच पाई. भारत के सामने 266 रनों का बड़ा लक्ष्य था, जो किसी भी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में चुनौतीपूर्ण होता है.
राधा और तनुजा ने पलट दिया मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, जबकि धरा गुज्जर बिना खाता खोले आउट हो गईं. जल्द ही भारत ने अपने शुरुआती दो विकेट गंवा दिए, जिससे दबाव बढ़ गया. इस मुश्किल हालात में यस्तिका भाटिया ने एक छोर थामे रखा और 71 गेंदों में 66 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद कप्तान राधा यादव ने मोर्चा संभाला और 78 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. वहीं, नंबर आठ पर आईं तनुजा कंवर ने 57 गेंदों में नाबाद 50 रन ठोककर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया.
मैच के अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए कुछ ही रन चाहिए थे, लेकिन विकेट भी हाथ में कम बचे थे. ऐसे में प्रेमा रावत ने 33 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाकर टीम को आखिरी गेंद से पहले ही जीत दिला दी. यह जीत भारतीय महिला ए टीम के लिए न केवल सीरीज जीतने का मौका लाई, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई पर ले गई. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केवल औपचारिकता भर होगा, लेकिन भारत क्लीन स्वीप की कोशिश जरूर करेगा.
ये भी पढ़ें-
‘…सबसे महंगे बिकेंगे’, IPL 2026 की ऑक्शन को लेकर आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी





