अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

जबरदस्त फॉर्म में हैं जोश हेजलवुड 

\n\n\n\n

आईपीएल 2025 का फाइनल आरसीबी का चौथा फाइनल होगा और टीम को उम्मीद है कि इस बार वे ट्रॉफी का सूखा खत्म कर पहली बार चैंपियन बनेंगे. RCB के लिए सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे हैं, जिन्होंने लगातार विकेट लेकर टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.  आईपीएल 2025 में जोश हेजलवुड शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 11 मैचों में 15.80 की औसत और 11.40 की स्ट्राइक रेट से 21 विकेट झटके हैं. हालांकि कंधे में चोट के चलते वे कुछ मैचों से बाहर रहे थे, लेकिन क्वालिफायर 1 में वापसी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की और 3 विकेट चटकाए.

\n\n\n\n

पिछले साल भी कंगारू पेसर बना था प्लेयर ऑफ द मैच

\n\n\n\n

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. यह मुकाबला 3 जून (मंगलवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पहली बार है जब RCB की टीम 2016 के बाद फाइनल में पहुंची है. उस वर्ष फाइनल में उन्हें डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हराया था. दिलचस्प बात है कि आईपीएल 2024 के फाइनल में भी एक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ही प्लेयर ऑफ द मैच बना था. मिचेल स्टार्क ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए एसआरएच के खिलाफ मैच जिताऊ स्पेल फेंका था.

\n\n\n\n

IPL 2025 के बाद सुबह इंग्लैंड पहुंचे आशुतोष शर्मा और शाम को जड़ा शतक, केविन पीटरसन हुए हैरान

\n\n\n\n

पाकिस्तान की भारत को धमकी, अगर वीजा नहीं मिला, तो उठाएगा ये बड़ा कदम

\n\n\n\n

IPL 2025 से विदाई के बाद रांची में मछली पकड़ रहे हैं MS Dhoni, तस्वीरें वायरल

\n"}

डेविड वार्नर की भविष्यवाणी; यह टीम जीतेगी IPL 2025, विराट नहीं इस खिलाड़ी को बताया फाइनल का POTM

Prabhat Khabar
1 Jun, 2025
डेविड वार्नर की भविष्यवाणी; यह टीम जीतेगी IPL 2025, विराट नहीं इस खिलाड़ी को बताया फाइनल का POTM

David Warner Prediction for IPL 2025 Winner and POTM: आईपीएल 2025 फाइनल से पहले क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर होगी. मुंबई ने गुजरात को हराया, जबकि पंजाब को आरसीबी से हार के बाद दूसरा मौका मिला है. इस बीच डेविड वॉर्नर ने आईपीएल की विजेता टीम और उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच को लेकर भविष्यवाणी की है

David Warner Prediction for IPL 2025 Winner and POTM: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल अब बिल्कुल करीब है. अब केवल 2 मैच बाकी हैं और नया चैंपियन सबके सामने होगा. पहला मैच क्वालिफायर-2 का मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है, इस मुकाबले की विजेता टीम को फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा. मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 21 रनों से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई. वहीं पंजाब किंग्स क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 8 विकेट से करारी हार के बाद क्वालिफायर-2 में पहुंची है. वहीं आरसीबी ने उस जीत के साथ सीधे फाइनल में जगह बना ली थी.  हालांकि फाइनल मैच से पहले तमाम भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में अब इस लीग के धुरंधर डेविड वार्नर ने एक प्रिडिक्शन की है. 

इस बेहद अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2025 के फाइनल और टूर्नामेंट के विजेता को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है. वॉर्नर का मानना है कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने जा रही है और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनेंगे. एक फैन के सवाल पर उन्होंने X पर जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है RCB और जोश हेजलवुड मैन ऑफ द मैच.”

जबरदस्त फॉर्म में हैं जोश हेजलवुड 

आईपीएल 2025 का फाइनल आरसीबी का चौथा फाइनल होगा और टीम को उम्मीद है कि इस बार वे ट्रॉफी का सूखा खत्म कर पहली बार चैंपियन बनेंगे. RCB के लिए सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे हैं, जिन्होंने लगातार विकेट लेकर टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.  आईपीएल 2025 में जोश हेजलवुड शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 11 मैचों में 15.80 की औसत और 11.40 की स्ट्राइक रेट से 21 विकेट झटके हैं. हालांकि कंधे में चोट के चलते वे कुछ मैचों से बाहर रहे थे, लेकिन क्वालिफायर 1 में वापसी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की और 3 विकेट चटकाए.

पिछले साल भी कंगारू पेसर बना था प्लेयर ऑफ द मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. यह मुकाबला 3 जून (मंगलवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पहली बार है जब RCB की टीम 2016 के बाद फाइनल में पहुंची है. उस वर्ष फाइनल में उन्हें डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हराया था. दिलचस्प बात है कि आईपीएल 2024 के फाइनल में भी एक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ही प्लेयर ऑफ द मैच बना था. मिचेल स्टार्क ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए एसआरएच के खिलाफ मैच जिताऊ स्पेल फेंका था.

IPL 2025 के बाद सुबह इंग्लैंड पहुंचे आशुतोष शर्मा और शाम को जड़ा शतक, केविन पीटरसन हुए हैरान

पाकिस्तान की भारत को धमकी, अगर वीजा नहीं मिला, तो उठाएगा ये बड़ा कदम

IPL 2025 से विदाई के बाद रांची में मछली पकड़ रहे हैं MS Dhoni, तस्वीरें वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store