Advertisement
Home/Cricket/यह मुकाबला व्यक्तिगत… जितेश शर्मा ने संजू सैमसन के साथ कॉम्पिटिशन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

यह मुकाबला व्यक्तिगत… जितेश शर्मा ने संजू सैमसन के साथ कॉम्पिटिशन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

यह मुकाबला व्यक्तिगत… जितेश शर्मा ने संजू सैमसन के साथ कॉम्पिटिशन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
Advertisement

Jitesh Sharma Statement on Sanju Samson: कटक में पहले T20 से पहले जितेश शर्मा ने बताया कि संजू सैमसन उनके लिए बड़े भाई जैसे हैं और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उन्हें बेहतर बनाती है. दोनों का लक्ष्य सिर्फ टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाना है. मैच में भारत ने हर्दिक पांड्या के आलराउंड खेल और गेंदबाजों की धार पर साउथ अफ्रीका को आसानी से हरा दिया.

Jitesh Sharma Statement on Sanju Samson: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कटक में खेले गए पहले T20 मैच से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ अपने रिश्ते को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही. टीम में जगह को लेकर मुकाबला भले ही कड़ा हो लेकिन दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को भाई की तरह मानते हैं. जितेश ने माना कि संजू का साथ उन्हें निखारता है और अच्छे कॉम्पिटिशन की प्रतिभा को सामने लाता है. मैच से पहले दिए बयान में उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य केवल भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करना है और इसी सोच ने दोनों के बीच एक मजबूत संबंध बनाया है.

संजू को बड़े भाई जैसा मानते हैं जितेश

जितेश शर्मा ने साफ कहा कि टीम में संजू सैमसन का होना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उनका मानना है कि संजू उनके प्रति बेहद सहयोगी हैं और हमेशा मार्गदर्शन देते हैं. जितेश ने बताया कि संजू के साथ का माहौल कभी तनावपूर्ण नहीं होता बल्कि सीख और सम्मान से भरा रहता है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ मुकाबला हर खिलाड़ी को बेहतर बनाता है और यही टीम इंडिया की ताकत है.

प्रतियोगिता के बीच भी रिश्ता मजबूत

यह सच है कि टीम इंडिया में विकेटकीपर की जगह को लेकर कड़ा मुकाबला चलता रहता है लेकिन जितेश का कहना है कि यह मुकाबला व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरी तरह पेशेवर है. उन्होंने कहा कि संजू जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी से कॉम्पिटिशन करना उन्हें अपना बेस्ट खेल दिखाने को प्रेरित करता है. उनका मानना है कि इस तरह की चुनौती से खेल और प्रदर्शन दोनों में निखार आता है.

दोनों का लक्ष्य एक, टीम के लिए बेहतरीन खेल

जितेश ने यह भी जोर देकर कहा कि वह और संजू दोनों ही भारत के लिए खेलते हैं और टीम की जरूरत सबसे ऊपर है. उन्होंने बताया कि विकेटकीपिंग हो या बल्लेबाजी, संजू अक्सर उन्हें छोटी-छोटी लेकिन अहम सलाह देते रहते हैं. इस साझा सोच और परस्पर समर्थन के कारण दोनों की बॉन्डिंग मैदानी मुकाबले से कहीं आगे जाती है.

मैच में भारत का दमदार प्रदर्शन

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175/6 का मजबूत स्कोर बनाया. हरदिक पंड्या ने 28 गेंदों में 59 रन ठोकते हुए शानदार प्रदर्शन किया. तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने भी उपयोगी योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से नगीडी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने तीन विकेट चटकाए.

गेंदबाजों ने कराया आसान जीत का अहसास

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक ही नहीं सकी और 12.3 ओवर में 74 रनों पर सिमट गई. बुमराह, अर्शदीप, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर ने दो-दो विकेट हासिल किए. हरदिक पंड्या और शिवम दुबे को भी एक-एक सफलता मिली. हरदिक को उनके हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

ये भी पढ़ें-

मेरी प्राथमिकता हमेशा टीम… IND vs SA मैच के बाद हार्दिक पांड्या के बयान ने छुआ फैंस का दिल

पिच पर उछाल और हल्की मूवमेंट… भारत की जीत के बाद अर्शदीप सिंह का बयान हुआ वायरल, 2 मिनट में पढ़ें क्या कहा?

IND vs SA: भारत की धमाकेदार जीत पर सूर्यकुमार का चौंकाने वाला बयान, कप्तान ने इन खिलाड़ियों को बताया तुरुप का इक्का

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement