Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि… पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने 2027 वर्ल्ड कप के विजेता को लेकर की भविष्यवाणी

भारत और ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि… पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने 2027 वर्ल्ड कप के विजेता को लेकर की भविष्यवाणी
Advertisement

Michael Vaughan Predict Winner of World Cup 2027: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्यवाणी की है कि साउथ अफ्रीका 2027 क्रिकेट विश्व कप जीतेगा. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार सीरीज जीत और हालिया फॉर्म ने टीम को प्रबल दावेदार बनाया है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मशहूर क्रिकेट विश्लेषक माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आगामी ICC क्रिकेट विश्व कप 2027 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि घरेलू मैदान पर खेल रही साउथ अफ्रीकी टीम इस बार खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार साबित होगी. वॉन की भविष्यवाणी उस समय आई जब टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. हाल के समय में शानदार प्रदर्शन कर रही यह टीम क्रिकेट जगत में सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. (Michael Vaughan Predict Winner of World Cup 2027)

इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका का दमदार प्रदर्शन

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और इंग्लैंड को महज 131 रन पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद मेजबान टीम ने आसानी से सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. दूसरे मुकाबले में लंदन के लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड ने कड़ा मुकाबला किया लेकिन पूरी टीम 325 रन ही बना सकी और मैच पांच रनों से गंवा बैठी. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

टेस्ट चैंपियनशिप से लेकर वनडे में भी शानदार फॉर्म

साउथ अफ्रीकी टीम की फॉर्म केवल इंग्लैंड सीरीज तक सीमित नहीं रही. इससे पहले टीम ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) का फाइनल जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद वनडे प्रारूप में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराया. लगातार बड़े टूर्नामेंट और सीरीज जीतने के बाद यह टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. यही वजह है कि माइकल वॉन मानते हैं कि साउथ अफ्रीका 2027 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन करेगी और खिताब जीत सकती है.

2027 वर्ल्ड कप की मेजबानी की पूरी तैयारी

ICC क्रिकेट विश्व कप 2027 का आयोजन साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर करेंगे. टूर्नामेंट में कुल 54 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 44 मुकाबले साउथ अफ्रीका में आयोजित होंगे. शेष 10-10 मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे. साउथ अफ्रीका के जिन आठ प्रमुख शहरों में विश्व कप के मैच होंगे, उनमें जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गेकेबरहा, ब्लोमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल शामिल हैं. घरेलू माहौल और समर्थकों के जबरदस्त उत्साह के बीच खेलना साउथ अफ्रीका को अतिरिक्त ऊर्जा देगा.

पहली बार खिताब जीतने की ओर नजरें

अब तक साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट विश्व कप का खिताब कभी नहीं जीता है. कई बार सेमीफाइनल तक पहुंचने के बावजूद टीम खिताबी जंग में पिछड़ती रही है. लेकिन मौजूदा प्रदर्शन और टीम संयोजन को देखते हुए विशेषज्ञ मानते हैं कि 2027 में इतिहास बदल सकता है. माइकल वॉन जैसे दिग्गज की भविष्यवाणी से यह उम्मीद और भी मजबूत हो जाती है कि बावुमा की टीम घरेलू मैदान पर अपनी खिताबी प्यास बुझा सकती है.

ये भी पढ़ें-

US Open 2025: अमांडा अनीसिमोवा ने नाओमी ओसाका को हराकर लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में बनाई जगह

इस तरह अंत करना हमेशा… फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेसी ने 2026 वर्ल्ड कप को लेकर दिए संकेत

युवराज सिंह और विराट कोहली कभी.., युवी के पिता योगराज सिंह ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement