Advertisement

टेस्ट की एक पारी में 500 गेंद खेलने वाला इकलौता इंडियन बैटर, धोनी के शहर रांची में हुआ ये कारनामा

टेस्ट की एक पारी में 500 गेंद खेलने वाला इकलौता इंडियन बैटर, धोनी के शहर रांची में हुआ ये कारनामा
Advertisement

Most Balls faced in Test inning: क्रिकेट के पारंपारिक फॉर्मेट टेस्ट की एक पारी में 500 या उससे अधिक का सामना करने का रिकॉर्ड जिस भारतीय बल्लेबाज के नाम है, वह इस मामले में इकलौता है. चेतेश्वर पुजारा इकलौते भारतीय हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा किया है. उन्होंने यह कमाल एमएस धोनी के शहर रांची में 2017 में किया था. पुजारा ने 525 गेंद पर का सामना किया था और दोहरा शतक जड़ा था.

Most Balls faced in Test inning: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां रिकॉर्ड्स की भरमार है. कई भारतीय क्रिकेटर्स के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं, जिसपर आसानी से भरोसा करना मुश्किल है. आज ऐसे ही एक रिकॉर्ड की बात करने वाले हैं, जो अब तक केवल एक भारतीय क्रिकेटर ही बना पाया है. हम बात कर रहे हैं टेस्ट क्रिकेट की एक इनिंग में सबसे ज्यादा गेंद का सामने करने के रिकॉर्ड के बारे में. ऐसा करने वाले एक मात्र भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैं. उन्होंने एक पारी में 500 से अधिक गेंदों का सामना किया है. यह कारनामा पुजारा ने एमएस धोनी के शहर रांची में किया था. उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 525 गेंदों का सामना किया और 202 रनों की बड़ी पारी खेली. Cheteshwar Pujara

11 घंटे से ज्यादा समय तक पुजारा ने की बल्लेबाजी

चेतेश्वर पुजारा की 11 घंटे से ज्यादा लंबी मैराथन पारी की बदौलत भारत ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में काफी बड़ी बढ़त हासिल की, लेकिन भारत मैच जीत नहीं सका और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. पुजारा के करियर का यह तीसरा दोहरा शतक था. पुजारा ने अपनी इस बड़ी पारी के दम पर अपने आदर्श राहुल द्रविड़ की 495 गेंदों की रिकॉर्ड पारी को पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने 2004 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. द्रविड़ ने उस पारी के दौरान अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 270 रन बनाया था.

पुजारा ने जड़ा था दोहरा शतक

पुजारा ने अपनी 668 मिनट की मैराथन पारी में 21 चौके लगाए और 521 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे धीमा दोहरा शतक भी है. इस सूची में तीसरा नाम नवजोत सिंह सिद्धू का है. सिद्धू ने पोर्ट ऑफ स्पेन में 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 491 गेंदों का सामना किया था. उस पारी में सिद्धू ने 201 रन बनाए थे. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 477 गेंदों का सामना किया था. उन्होंने मैच ही उस पारी में 206 रन जड़े थे.

सुनील गावस्कर का नाम सूची में पांचवें नंबर पर

सबसे लंबी पारी की बात हो और महान सुनील गावस्कर का नाम न आए, ऐसा संभव नहीं है. गावस्कर ने 1981 में ही यह कारनामा कर दिया था. वह पांचवें नंबर पर हैं और उन्होंने 472 गेंदों का सामना करते हुए बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ 172 रनों की पारी खेली थी. अगर दुनियाभर के क्रिकेटरों की बात करें तो इंग्लैंड के लियोनर्ड हट्टन के नाम सबसे ज्यादा गेंद का सामना करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 847 गेंद का सामना किया था. अपनी पारी में हट्टन ने 364 रन बनाए थे. वह 797 मिनट तक क्रीज पर जमे रहे थे.

सबसे लंबी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज

खिलाड़ीरनगेंदेंचौकेछक्केविपक्षी मैदानसाल
चेतेश्वर पुजारा202525210ऑस्ट्रेलियारांची16 मार्च 2017
राहुल द्रविड़270495341पाकिस्तानरावलपिंडी13 अप्रैल 1994
नवजोत सिंह सिद्धू201491191वेस्टइंडीजपोर्ट ऑफ स्पेन14 मार्च 1997
रवि शास्त्री206477172ऑस्ट्रेलियासिडनी2 जनवरी 1992
सुनील गावस्कर172472190इंग्लैंडबेंगलुरु9 दिसंबर 1981

ड्रॉ रहा था भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

पुजारा की बड़ी पारी वाले मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 451 का स्कोर बनाया. भारत ने पहली पारी में पुजारा के दोहरा शतक और ऋद्धिमान साहा के शतक के दम पर 603 रनों का विशाल स्कोर बनाया. अब ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी की बारी थी, लेकिन मेहमान टीम दूसरी पारी में 6 विकेट पर 204 रन बनाए. कंगारुओं की ओर से पीटर हैंडकॉम्ब ने 72 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया था. वह मैच ड्रॉ रह गया था. मैच में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे.

ये भी पढ़ें…

‘इंग्लैंड फिर 4 साल के लिए जोफ्रा आर्चर को खो देगा’, पूर्व स्टार ने दी बड़ी चेतावनी

‘बिल्कुल धोनी की तरह…’, ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख की इस खूबी को कोच श्रीनाथ ने पहचाना

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement