Advertisement

बल्ले और टोपी की कीमत करोड़ों में, क्रिकेटरों की 8 सबसे महंगी और यादगार चीजें हुईं हैं नीलामी

बल्ले और टोपी की कीमत करोड़ों में, क्रिकेटरों की 8 सबसे महंगी और यादगार चीजें हुईं हैं नीलामी
Advertisement

8 Most Expensive Memorabilia of Cricketers sold at auction: क्रिकेट हमेशा से सिर्फ एक खेल से कहीं ज्यादा रहा है और यह करोड़ों प्रशंसकों को जोड़ने वाली एक भावना बन चुका है. जुनून ऐसा है कि दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किया गया सामान भी प्रशंसकों और संग्रहकर्ताओं के लिए बेशकीमती हो गया है. सालों से हुई नीलामियों में खेल के ऐतिहासिक पलों से जुड़ी वस्तुएं ने क्रिकेट की समृद्ध विरासत को कई ऐसी धरोहरें दी हैं, जो नीलामी में करोड़ रूपयों की कीमत पाती हैं.

8 Most Expensive Memorabilia of Cricketers sold at auction: क्रिकेट की यादगार वस्तुएं केवल खेल की सीमाओं में नहीं रहतीं बल्कि उनमें भावनाएं संस्कृति और इतिहास भी छिपा होता है. क्रिकेट हमेशा से सिर्फ एक खेल से कहीं ज्यादा रहा है और यह करोड़ों प्रशंसकों को जोड़ने वाली एक भावना बन चुका है. जुनून ऐसा है कि दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किया गया सामान भी प्रशंसकों और संग्रहकर्ताओं के लिए बेशकीमती हो गया है. सालों से हुई नीलामियों में खेल के ऐतिहासिक पलों से जुड़ी वस्तुएं ने क्रिकेट की समृद्ध विरासत को कई ऐसी धरोहरें दी हैं, जो नीलामी में करोड़ रूपयों की कीमत पाती हैं. मशहूर बल्लों से लेकर ऐतिहासिक बैगी ग्रीन कैप तक ये चीजें मैदान पर अमर पलों को संजोए रखती हैं. आइए नजर डालते हैं अब तक बेची गई कुछ सबसे महंगी क्रिकेट यादगार वस्तुओं पर.

1. शेन वॉर्न की बैगी ग्रीन (2020, 5.79 करोड़ रूपये)

शेन वॉर्न की बैगी ग्रीन 2020 में नीलाम हुई थी. इसे ऑस्ट्रेलिया की जंगल की आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए रखा गया था. यह कैप एक करोड़ रूपये  सात हजार पांच सौ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बिकी. इसे कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने खरीदा और पूरे देश में प्रदर्शित किया. आज यह ब्रैडमैन म्यूजियम बावरल में सुरक्षित है. यह क्रिकेट में नीलाम हुई सबसे महंगी वस्तु मानी जाती है.

अपनी ग्रीन बैगी के साथ शेन वॉर्न. फोटो- सोशल मीडिया.

2. सर डॉन ब्रैडमैन की डेब्यू कैप (1928, 2.59 करोड़ रूपये)

सर डॉन ब्रैडमैन की डेब्यू कैप 1928 की इंग्लैंड सीरीज में पहनी गई थी. यह उनकी पहली टेस्ट कैप थी और क्रिकेट इतिहास का अहम हिस्सा है. इसे 2020 में 4,50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में नीलाम किया गया. यह कैप ब्रैडमैन की अद्भुत यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है.

3. ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन (1946-47 एशेज, 2.52 करोड़ रूपये)

ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन जो उन्होंने 1946 और 47 की एशेज सीरीज में पहनी थी. इस सीरीज में उन्होंने 680 रन बनाए थे और औसत 97.14 रहा था. यह कैप सिर्फ ग्यारह ज्ञात बैगी ग्रीन्स में से एक है. इसे ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय संग्रहालय ने खरीदा.

4. ब्रैडमैन का लास्ट टूर कैप (1948, 2.02 करोड़ रूपये)

ब्रैडमैन का आखिरी टूर कैप जिसे उन्होंने 1948 में इंग्लैंड के विदाई दौरे पर पहना था क्रिकेट का बेशकीमती खजाना माना जाता है. इसी दौरे में उन्हें अपने करियर का औसत सौ बनाने के लिए चार रन चाहिए थे लेकिन वे शून्य पर आउट हो गए. यह कैप 2003 में एक ब्रिटिश संग्रहकर्ता को 1 लाख 70 हजार पाउंड में बेची गई.

डॉन ब्रैडमैन की पहली और आखिरी ग्रीन बैगी. फोटो- सोशल मीडिया.

5. एमएस धोनी का 2011 वर्ल्ड कप बैट (1.19 करोड़ रूपये)

एम एस धोनी का 2011 वर्ल्ड कप फाइनल वाला बैट भारत की ऐतिहासिक जीत की याद दिलाता है. इसी बैट से लगाए गए छक्के ने भारत को 28 साल बाद खिताब दिलाया था. यह बैट एक लाख पाउंड में बिका और इसे आरके ग्लोबल शेयर्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड ने खरीदा.

2011 विश्व कप में एमएस धोनी का छक्का.

6. विजडन अल्मनैक कलेक्शन (1864-2007, 99.75 लाख)

विजडन अल्मनैक का पूरा सेट भी नीलामी में ऊंची कीमत पर बिका. इसमें 1864 से लेकर 2007 तक के पहले 144 एडिशन शामिल थे. इसे 2008 में इसे बेचा गया. क्रिकेट की यह बाइबिल खेल के इतिहास का अनमोल खजाना मानी जाती है.

विजडन अल्मनैक कलेक्शन. फोटो- सोशल मीडिया.

7. गैरी सोबर्स का 6 छक्कों वाला बैट (1968, 64.43 लाख)

सर गैरी सोबर्स का छह छक्कों वाला बैट 2000 में नीलाम हुआ. 1968 में उन्होंने ग्लैमरगन के गेंदबाज मैलकम नैश की गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाए थे. यह बल्ला आज भी आक्रामक क्रिकेट की पहचान माना जाता है.

गैरी सोबर्स और उनके 6 छक्के. फोटो- सोशल मीडिया.

8. सोबर्स का 365 रन वाला बैट (1958, 56.37 लाख)

सोबर्स का 365 रन वाला बैट भी नीलामी में खास रहा. उन्होंने 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 365 रन बनाए थे जो लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा. यह बैट सन 2000 में बिका था.

ये भी पढ़ें:-

भारत-पाकिस्तान की मिक्स्ड Asia Cup 2025 की इग्नोर्ड इलेवन, नजरअंदाज धुरंधरों की कमान इस खिलाड़ी के हाथ

अफगानिस्तान के विश्व रिकॉर्ड से दुनिया हैरान, दुबई में UAE के खिलाफ 4 रन से मैच जीतकर रचा इतिहास

तो इसलिए टी20I से रिटायर हुए मिचेल स्टार्क, बोले- मैं जितना संभव हो सके उतना…

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

Anant Narayan Shukla

Contributor

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement