Advertisement

झारखंड की पहली SMAT जीत में पर्दे के पीछे थी एमएस धोनी की भूमिका, हुआ बड़ा खुलासा

झारखंड की पहली SMAT जीत में पर्दे के पीछे थी एमएस धोनी की भूमिका, हुआ बड़ा खुलासा
Advertisement

MS Dhoni: पिछले दिनों झारखंड ने पहली बार सैयम मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती. ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी और कप्तानी की. झारखंड की इस बड़ी जीत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का भी योगदान है. उन्होंने पर्दे के पीछे से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. धोनी की सलाह पर ही खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिनके बारे में धोनी को हर जानकारी थी. राज्य क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया है.

MS Dhoni: झारखंड ने क्रिकेट में कई ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने भारत का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है. ईशान किशन ने इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए राज्य को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) जिताने में अहम भूमिका निभाई. अब अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में फिर से शामिल किए गए किशन, झारखंड के अब तक के सबसे महान सितारे एमएस धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद, धोनी अभी भी आईपीएल का एक अभिन्न हिस्सा हैं और क्रिकेट से उनका गहरा जुड़ाव बना हुआ है. खासकर झारखंड में, जहां 2024 में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) नये हाथों में है.

धोनी की सलाह बड़े काम की चीज

प्रमुख हस्तियों में पूर्व स्पिनर शाहबाज नदीम शामिल हो गए हैं, जो अब जेएससीए के संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं, साथ ही पुरुष टीम के कोच रतन कुमार भी हैं, लेकिन धोनी के प्रभाव के बिना रतन कुमार को शायद इस टीम का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त नहीं किया गया होता. ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए नदीम ने खुलासा किया कि राज्य में क्रिकेट के पुनर्गठन और भविष्य की योजना के लिए धोनी से सलाह ली गई थी. अंत में यह सलाह धोनी की प्रभावी भागीदारी में तब्दील हो गई, क्योंकि वह कोचिंग नियुक्तियों से लेकर टीम के खिलाड़ियों के विश्लेषण तक हर बात से अवगत रहते थे.

कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति में भी धोनी की सलाह

नदीम ने कहा, ‘जब हमने सीजन शुरू किया, कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति से लेकर, हमने हमेशा उनकी (धोनी) सलाह और सुझाव लिए हैं. उन्होंने पूरे (SMAT) टूर्नामेंट पर नजर रखी, खिलाड़ियों की सभी खूबियों और कमियों को नोट किया और हमारे साथ चर्चा की.’ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड ने ट्रॉफी जीतने के रास्ते में 11 में से 10 मैच जीते. किशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पारियों में 197 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए और टीम की कप्तानी भी की. वहीं युवा स्टार कुमार कुशाग्र ने निचले क्रम में घातक फिनिशर के रूप में अपनी काबिलियत साबित की. टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनुकुल रॉय को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए चुना गया, जिन्होंने 303 रन और 19 विकेट लेकर टूर्नामेंट का समापन किया.

खिलाड़ियों के चयन में धोनी की राय

टूर्नामेंट के दौरान की गई सामान्य तैयारियों और खिलाड़ियों के चयन में धोनी की छाप साफ तौर पर दिखाई दे रही थी, क्योंकि झारखंड ने फाइनल में हरियाणा के खिलाफ 262 रन बनाकर अंततः बेहद आराम से जीत हासिल की और पूरे राज्य में जश्न का माहौल बन गया. नदीम ने दिग्गज कप्तान के बारे में कहा, ‘उन्हें झारखंड के हर घरेलू खिलाड़ी के आंकड़े और प्रदर्शन की पूरी जानकारी है. झारखंड क्रिकेट को आगे बढ़ाने में उनकी गहरी रुचि है.’ उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भारतीय क्रिकेट को समृद्ध बनाने में उनकी भूमिका कभी फीकी नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें-

Virat Kohli in VHT: कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में बनाया नया इतिहास, सचिन को पछाड़ बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को पछाड़ बिहार ने रचा कीर्तिमान, बल्लेबाजों ने लगाई गेंदबाजों की क्लास, मैच में बाउंड्री की बारिश

Ishan Kishan in VHT: ईशान का जलवा कायम, इस टूर्नामेंट में जड़ दिया ताबड़तोड शतक

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement