U19 Asia Cup: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान की अंडर-19 एशिया कप विजेता टीम के सदस्यों के लिए 10 मिलियन पाकिस्तानी रुपये के विशेष नकद पुरस्कार की घोषणा की. पाकिस्तान की युवा टीम ने रविवार को भारत को 191 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. शरीफ ने इस्लामाबाद में टीम और अधिकारियों के लिए आयोजित एक स्वागत समारोह में यह घोषणा की, जहां उन्होंने टीम के प्रदर्शन की सराहना की. टीम के मेंटर और मैनेजर सरफराज अहमद ने स्वागत समारोह के बाद मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक खिलाड़ी को 10 मिलियन रुपये (लगभग 32 लाख पाकिस्तानी रुपये) का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
टीम मैनेजर सरफराज को अपने खिलाड़ियों पर भरोसा
सरफराज ने कहा कि उन्हें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करने में आनंद आ रहा है जिनका खेल में उज्ज्वल भविष्य है. मुख्य कोच शाहिद अनवर ने जीत का श्रेय टीम के चयन की लंबी प्रक्रिया और प्रत्येक खिलाड़ी को 50 ओवर के क्रिकेट का पर्याप्त अनुभव देने को दिया. पूर्व टेस्ट बल्लेबाज अनवर ने कहा, ‘यह प्रक्रिया जून में शुरू हुई जब हमने ट्रायल के बाद लगभग 70 खिलाड़ियों का चयन किया और फिर उनकी संख्या घटाकर 20 कर दी. इनमें से अधिकांश खिलाड़ियों को घरेलू स्तर पर 50 ओवर का क्रिकेट खेलने का मौका दिया गया.’
समीर मिन्हास के रिकॉर्ड शतक से जीता पाकिस्तान
भारत समीर मिन्हास के जोरदार शतक और तेज गेंदबाजों की अतिरिक्त धार के आगे लड़खड़ा गया और रविवार को यहां खेले गए एकतरफा 50 ओवर के अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 191 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने अपना दूसरा अंडर-19 एशिया कप खिताब जीता और जैसा कि अब आम बात है दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई औपचारिक अभिवादन नहीं हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मिन्हास के 172 रनों (113 गेंद, 17 चौके, 9 छक्के) की बदौलत 347 रन बनाकर भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा.
फाइनल में भारत की बुरी हार
भारत को रिकॉर्ड नौवां खिताब जीतने के लिए एक साहसिक प्रयास की आवश्यकता थी, लेकिन पाकिस्तान के लंबे कद के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी – अली रजा (4/42), मोहम्मद सैयाम (2/38) और अब्दुल सुभान (2/29) ने लगातार कठोर लेंथ वाली गेंदों से भारत के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया और भारत 26.2 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट हो गया. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने कहा कि उनकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन महत्वपूर्ण दिन पर खराब गेंदबाजी ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया. पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने कहा, ‘हम सामूहिक प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. हम भारत के खिलाफ पहला मैच हार गए थे, लेकिन हमारे प्रबंधन ने हमसे अच्छी बातचीत की और हम फाइनल में जीत दिलाने में कामयाब रहे.’
ये भी पढ़ें…
पंजाब की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शुभमन गिल का नाम, लेकिन नहीं करेंगे कप्तानी
अजीत अगरकर नहीं, इन 2 सेलेक्टर्स की वजह से T20 World Cup टीम से बाहर हुए शुभमन गिल





