Advertisement

रजत पाटीदार का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा, दलीप ट्रॉफी फाइनल में जड़ा शतक, टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बढ़ी

रजत पाटीदार का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा, दलीप ट्रॉफी फाइनल में जड़ा शतक, टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बढ़ी
Advertisement

Duleep Trophy Final 2025: रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में सिर्फ 112 गेंदों में शतक जड़ा और टीम को लीड दिलाई. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बाद अब उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है.

Duleep Trophy Final 2025: भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय अगर किसी बल्लेबाज का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है, तो वह हैं रजत पाटीदार (Rajat Patidar). दाएं हाथ का यह बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहा है और गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन चुका है. दलीप ट्रॉफी 2025 में भी पाटीदार ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. क्वार्टर फाइनल में शतक जड़ने के बाद अब उन्होंने फाइनल में भी गजब की कप्तानी पारी खेली और सिर्फ 112 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर दी.

फाइनल में दमदार शतक

दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन के खिलाफ रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. टीम को शुरुआती साझेदारी दानिश मालेवार और अक्षय वाडकर से जरूर मिली, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद जिम्मेदारी कप्तान पाटीदार के कंधों पर आ गई. उन्होंने आते ही रनगति को तेज किया और यश राठौड़ के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर डाली. इस दौरान पाटीदार ने 12 चौके और 2 छक्के जड़े और महज 112 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि शतक के तुरंत बाद वह गुरजपनीत सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए, लेकिन तब तक टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा चुके थे.

टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म

रजत पाटीदार का यह प्रदर्शन सिर्फ एक मैच तक सीमित नहीं रहा है. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. अब तक 4 पारियों में उन्होंने 369 रन बना लिए हैं और रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर चल रहे हैं. उनकी इस स्थिरता और आक्रामकता ने विपक्षी गेंदबाजों को मुश्किल में डाल दिया है. क्वार्टर फाइनल में भी उन्होंने शतक जड़ा था और अब फाइनल में एक और शतक जड़कर साबित कर दिया कि वह लंबे समय तक टीम का सहारा बन सकते हैं.

इंटरनेशनल करियर की चुनौतियां

घरेलू क्रिकेट में लगातार धूम मचाने वाले रजत पाटीदार का इंटरनेशनल करियर अब तक कुछ खास नहीं रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें तीन मैचों का मौका मिला था, लेकिन वह केवल 63 रन ही बना सके. वनडे में भी उन्हें एक मैच मिला जिसमें वह 22 रन ही बना पाए. लगातार मौके न भुनाने की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. हालांकि, जिस अंदाज में वह इस समय रन बरसा रहे हैं, उससे यह साफ है कि चयनकर्ताओं की नजर एक बार फिर उन पर टिक सकती है.

टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद

32 साल के रजत पाटीदार को देश के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिना जाता है. उनकी तकनीक, आक्रामक अंदाज और लंबी पारी खेलने की क्षमता उन्हें खास बनाती है. मौजूदा फॉर्म देखकर ऐसा लग रहा है कि वह फिर से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय नए चेहरों की तलाश में है और पाटीदार के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्द ही एक और मौका मिलना तय माना जा रहा है. अगर वह घरेलू क्रिकेट में इसी तरह रन बनाते रहे, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उनका सितारा चमक सकता है.

ये भी पढ़ें-

ICC-ACC टूर्नामेंट में… IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने IND vs PAK मैच को लेकर कही बड़ी बात

Asia Cup 2025: बांग्लादेश की जीत के बदले प्वाइंट्स टेबल के समीकरण, भारत का जलवा बरकरार

कैफे से बाहर क्यों निकाल दिए गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा? इस महिला क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement