अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

लेकिन 15 जुलाई को जब पुलिस घर पहुंची तो वह चौंक गया. असल में, पाटीदार ने अपना पुराना नंबर वापस पाने के लिए साइबर सेल और स्थानीय पुलिस की मदद ली थी. मनीष के पिता से बात कर नंबर वापस कराया गया और रजत पाटीदार को लौटा दिया गया. मनीष का कहना है कि यह अनुभव उनके लिए जिंदगी भर यादगार रहेगा, क्योंकि इसी नंबर की वजह से उन्हें विराट कोहली से बात करने का मौका मिला.

\n\n\n\n

देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि साइबर सेल के अनुरोध पर मनीष के पिता से संपर्क कर सिम कार्ड वापस लिया गया और उसे रजत पाटीदार के पते पर भेज दिया गया. खेमराज के लिए, कोहली से हुई वो अप्रत्याशित बातचीत जिंदगी का सबसे खास पल बन गई. अब गांव में लोग मडागांव को ‘क्रिकेट के नक्शे’ पर आने की बात हंसी-मजाक में कहते हैं, जबकि मनीष और खेमराज उम्मीद करते हैं कि पाटीदार अगली बार सिम लेने नहीं, बल्कि धन्यवाद देने कॉल करेंगे.

\n\n\n\n

ये भी पढ़ें:-

\n\n\n\n

‘उस समय उन्होंने मुझ पर…’ राजस्थान रॉयल्स पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, खुल कर की बात

\n\n\n\n

संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी को सचिन और लारा के बराबर खड़ा कर दिया, बताईं अपनी तीन पसंदीदा पारियां

\n\n\n\n

राजा बना खलनायक! ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने वाला था इंडियन, लेकिन ट्रेन पकड़कर भाग गई टीम

\n"}

मनीष को मिल गया रजत पाटीदार का नंबर और आया विराट कोहली का फोन, फिर जो हुआ...

Prabhat Khabar
10 Aug, 2025
मनीष को मिल गया रजत पाटीदार का नंबर और आया विराट कोहली का फोन, फिर जो हुआ...

Rajat Patidar Phone Number Mishap : पाटीदार ने 90 दिनों तक अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज नहीं कराया, जिससे टेलीकॉम कंपनी ने वह नंबर बंद कर नए ग्राहक को दे दिया. यह नया ग्राहक 21 वर्षीय मनीष निकला. इस कहानी की शुरुआत हुई 28 जून को, जब मनीष ने जियो का नया सिम खरीदा.

Rajat Patidar Phone Number Mishap : आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार की एक लापरवाही ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के माडागांव के एक युवक को अचानक सुर्खियों में ला दिया. हुआ यूं कि पाटीदार ने 90 दिनों तक अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज नहीं कराया, जिससे टेलीकॉम कंपनी ने वह नंबर बंद कर नए ग्राहक को दे दिया. यह नया ग्राहक 21 वर्षीय मनीष निकला. इस कहानी की शुरुआत हुई 28 जून को, जब मनीष ने जियो का नया सिम खरीदा. सिम एक्टिवेट करने के बाद जब मनीष ने व्हाट्सऐप खोला, तो उसमें पाटीदार की प्रोफाइल फोटो नजर आई.

शुरुआत में इसे मजाक समझकर नजरअंदाज किया गया, लेकिन कुछ दिनों में ही मनीष को अज्ञात नंबरों से कॉल आने लगे. कॉल करने वाले खुद को विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी बताते थे. मनीष ने भी मजे में जवाब दिए. 15 जुलाई को एक कॉल आई, जिसमें खुद को रजत पाटीदार बताते हुए सिमकार्ड लौटाने का अनुरोध किया गया. सुनने में यह किसी फिल्म का सीन लगता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग के मडागांव के लिए यह हकीकत थी. मनीष और उनके दोस्त खेमराज ने इसे भी मजाक मान लिया और जवाब दिया कि मैं एमएस धोनी बोल रहा हूं.  

लेकिन 15 जुलाई को जब पुलिस घर पहुंची तो वह चौंक गया. असल में, पाटीदार ने अपना पुराना नंबर वापस पाने के लिए साइबर सेल और स्थानीय पुलिस की मदद ली थी. मनीष के पिता से बात कर नंबर वापस कराया गया और रजत पाटीदार को लौटा दिया गया. मनीष का कहना है कि यह अनुभव उनके लिए जिंदगी भर यादगार रहेगा, क्योंकि इसी नंबर की वजह से उन्हें विराट कोहली से बात करने का मौका मिला.

देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि साइबर सेल के अनुरोध पर मनीष के पिता से संपर्क कर सिम कार्ड वापस लिया गया और उसे रजत पाटीदार के पते पर भेज दिया गया. खेमराज के लिए, कोहली से हुई वो अप्रत्याशित बातचीत जिंदगी का सबसे खास पल बन गई. अब गांव में लोग मडागांव को ‘क्रिकेट के नक्शे’ पर आने की बात हंसी-मजाक में कहते हैं, जबकि मनीष और खेमराज उम्मीद करते हैं कि पाटीदार अगली बार सिम लेने नहीं, बल्कि धन्यवाद देने कॉल करेंगे.

ये भी पढ़ें:-

‘उस समय उन्होंने मुझ पर…’ राजस्थान रॉयल्स पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, खुल कर की बात

संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी को सचिन और लारा के बराबर खड़ा कर दिया, बताईं अपनी तीन पसंदीदा पारियां

राजा बना खलनायक! ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने वाला था इंडियन, लेकिन ट्रेन पकड़कर भाग गई टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store