Advertisement

रुतुराज गायकवाड़ ने ठोका टेस्ट टीम के लिए दावा, दलीप ट्रॉफी में जड़े 184 रन

रुतुराज गायकवाड़ ने ठोका टेस्ट टीम के लिए दावा, दलीप ट्रॉफी में जड़े 184 रन
Advertisement

Ruturaj Gaikwad: भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने घरेलू सीजन में वापसी करते हुए दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में 184 रन जड़ दिए हैं. उन्होंने टेस्ट टीम में अपना दावा मजबूत किया है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनको मौका मिल सकता है. यह गायकवाड़ का लगातार दूसरा शतक है. गायकवाड़ ने बताया कि ब्रेक के दौरान उन्होंने लाल गेंद वाले क्रिकेट पर काफी काम किया और इसका उन्हें फायदा मिला.

Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने रुतुराज गायकवाड़ ने 184 रन की शानदार पारी खेली जिससे पश्चिम क्षेत्र ने गुरुवार को दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन मध्य क्षेत्र के खिलाफ छह विकेट पर 363 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर तनुश कोटियान (नाबाद 65) और शार्दुल ठाकुर (नाबाद 24) बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ‘बी’ मैदान पर क्रीज पर डटे थे. दिन के स्टार गायकवाड़ रहे जिन्होंने पिछले महीने बुची बाबू टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए 133 रन की पारी खेलने के बाद लगातार दूसरा शतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 206 गेंद का सामना किया. गायकवाड़ मध्यक्रम में तब बल्लेबाजी के लिए आए जब पश्चिम क्षेत्र की टीम यशस्वी जायसवाल (04 रन) और हार्विक देसाई (01) के विकेट गंवाने के बाद दो विकेट पर 10 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी.

निजी कारणों से गायकवाड़ ने काउंटी भी छोड़ा था

अपनी इस पारी के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने चोट के कारण मिले करीब पांच महीने के ब्रेक का फायदा उठाया और लाल गेंद के क्रिकेट पर काम किया. गायकवाड़ को अप्रैल की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए कोहनी में चोट लग गई थी जिसके कारण वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाए और फिर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए यॉर्कशर के साथ काउंटी अनुबंध से भी हटने का फैसला किया. गायकवाड़ अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार माने जा रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका

गायकवाड़ ने मध्य क्षेत्र के खिलाफ 184 रन बनाने के बाद कहा, ‘मेरे पास तैयारी के लिए अच्छा समय था, विशेषकर भारत ए सीरीज का हिस्सा नहीं होने के बाद और उसके बाद वापस आकर मैंने लाल गेंद के क्रिकेट में अपने खेल पर काम करने का फैसला किया. इसे कुछ समय दिया और मैं अब भी इस पर काम कर रहा हूं, अभी भी लंबा रास्ता तय करना है.’ लेकिन उन्होंने अपने खेल में जो भी मेहनत की है, उसका फल उन्हें मिलता दिख रहा है. गायकवाड़ ने चेन्नई में बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शतक जड़कर लगातार दूसरा शतक जड़ा.

दोहरा शतक नहीं जड़ पाए गायकवाड़

गायकवाड़ ने अर्धशतक 85 गेंद में पूरा किया लेकिन दोपहर के सत्र में उन्होंने 131 गेंद में 100 रन पूरे किए और इस तरह दूसरा अर्धशतक केवल 51 गेंद में पूरा हुआ. गायकवाड़ ने मध्य क्षेत्र के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे और ऑफ स्पिनर सारांश जैन के खिलाफ आसानी से रन बटोरे. उन्होंने लेट कट और स्क्वायर कट का बेहतरीन इस्तेमाल किया और इन क्षेत्र में 15 चौके सहित लगभग 100 रन बनाए. इससे स्पिनरों को सीधी लाइन अपनाने पर मजबूर होना पड़ा और धीमी पिच पर महाराष्ट्र के बल्लेबाज को एक या दो रन लेने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. गायकवाड़ जब अपने पहले प्रथम श्रेणी दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे तो स्पिनर जैन की गेंद पर चकमा खाकर विकेटकीपर उपेंद्र यादव के हाथों स्टंप हो गए.

ये भी पढ़ें…

गौतम गंभीर की कोचिंग में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, सफेद गेंद में गाड़े हैं झंडे

BCCI ने टाइटल स्पॉसरशिप के लिए तय किया बेस प्राइस, 400 करोड़ से ज्यादा की होगी कमाई

Amit Mishra Retirement: IPL ने चमकाई किस्मत, लेकिन चयनकर्ताओं ने किया निराश; अमित मिश्रा का खुलासा

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement