Advertisement

बोरिंग टाइम में मजे करना सिराज ने सिखाया, अर्शदीप सिंह ने खोला राज

बोरिंग टाइम में मजे करना सिराज ने सिखाया, अर्शदीप सिंह ने खोला राज
Advertisement

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बताया कि किस प्रकार साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उनको सिख दिया कि बोरिंग टाइम में भी कैसे मजे लिए जाते हैं और उसका लुत्फ उठाया जाता है. अर्शदीप को टेस्ट में डेब्यू करने का अब तक मौका नहीं मिला है. वह इंग्लैंड दौरे में टीम के साथ थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.

Asia Cup 2025: टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लंबे होते इंतजार के बीच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ बातचीत ने उन्हें इस उबाऊ दौर से उबरना और एशिया कप के लिए मानसिक रूप से तैयार होना सिखाया है. इंग्लैंड दौरे पर शुरुआती तीन टेस्ट में एकादश से बाहर रहने के बाद अर्शदीप के पास चौथे और पांचवें टेस्ट में पदार्पण का मौका था लेकिन बाएं अंगूठे की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका. अर्शदीप ने दलीप ट्रॉफी के इतर कहा, ‘मैंने पिछले दो महीनों में मानसिक रूप से उबाऊ समय का लुत्फ उठाना सीख लिया है. टेस्ट क्रिकेट या लाल गेंद के मैचों में एक समय ऐसा आता है जब आपका काम थोड़ा उबाऊ हो जाता है. जैसे लंच के बाद का सत्र जब गेंद से ज्यादा मदद नहीं मिलती है. तब आप उसका लुत्फ कैसे ले सकते हैं?.’ Siraj taught me to have fun in boring time Arshdeep Singh revealed secret

दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं अर्शदीप

उत्तर क्षेत्र के लिए अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ अपना पहला विकेट लेने के लिए दूसरे दिन के आखिरी सत्र तक इंतजार करना पड़ा. अर्शदीप के लिए सिराज की सलाह पर अमल करने का यह एक बेहतरीन मौका था. उन्होंने कहा, ‘मैंने सिराज से बात की, उन्होंने मुझे बताया कि जब कुछ भी नहीं हो रहा हो तो आप उस समय का कितना लुत्फ उठाओगे, यह आपको बताएगा कि आप लाल गेंद वाले क्रिकेट में कितने सफल हो सकते हैं. उन्होंने मुझे यह छोटी सी सलाह दी और मुझे यह बहुत पसंद आई.’

अर्शदीप एशिया कप टीम का भी हिस्सा

उन्होंने कहा, ‘यहां भी ऐसा ही हुआ. उनके (पूर्व क्षेत्र) चार विकेट गिर चुके थे और गेंद से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी. हम ऐसे में एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठा रहे थे.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस मैच में गेंदबाजी कर अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं पिछले कुछ महीने भारतीय टीम के साथ था. मैंने वहां काफी अभ्यास किया. मैंने यहां 17 ओवर गेंदबाजी की है और इससे मेरे शरीर को कोई परेशानी नहीं हुई है.’ अर्शदीप को हालांकि अब एशिया कप के लिए तैयारी शुरू करनी होगी जिसे यूएई में टी20 प्रारूप में खेला जायेगा.

खाली समय में खूब गेंदबाजी करते हैं अर्शदीप

अर्शदीप ने लाल गेंद से खेलने के बाद सफेद गेंद (सीमित ओवरों में इस्तेमाल होने वाली गेंद) वाले टूर्नामेंट से सामंजस्य बिठाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘लाल गेंद के बाद सफेद गेंद से खेलना कोई परेशानी का सबब नहीं है. मैंने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट मैच के दौरान ही सफेद गेंद से अभ्यास करना शुरू कर दिया था. उस समय मुझे नहीं पता था कि एशिया कप से पहले दलीप ट्रॉफी मैच खेलना होगा. हमारे कार्यभार (थकान और चोटिल होने से बचने) का अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है.’

इस 26 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने अभ्यास के दौरान हजारों की संख्या में गेंद डाली है. सफेद हो या लाल, दोनों गेंद ही है. आपको बस अपने खेल का लुत्फ उठाना होगा.’

ये भी पढ़ें…

Watch: राशिद खान के भाई का निधन; शाहीन अफरीदी ने जताया दुख, पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने मांगी दुआएं

DPL 2025: दिग्वेश राठी पर भारी जुर्माना, नीतीश राणा से झगड़े की मिली सजा

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement