Advertisement

अनुभवी गेंदबाज का होना… टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने जमकर की बुमराह की तारीफ

अनुभवी गेंदबाज का होना… टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने जमकर की बुमराह की तारीफ
Advertisement

Suryakumar Yadav praise Jasprit Bumrah: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर टी20 सीरीज जीती. बारिश से अंतिम मैच रद्द रहा, लेकिन टीम इंडिया ने मजबूत प्रदर्शन किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी को टीम की बड़ी ताकत बताया और बल्लेबाजों की निरंतरता की तारीफ की. भारत लगातार सात टी20 सीरीज जीत चुका है.

Suryakumar Yadav praise Jasprit Bumrah: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. पांचवां और आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द रहा, लेकिन टीम इंडिया ने शुरुआती प्रदर्शन के दम पर सीरीज जीत ली. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की भूमिका की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी मौजूदगी से टीम के गेंदबाजों में जिम्मेदारी की भावना बढ़ी है. भारत टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद से अब तक खेली गई सभी सात टी20 सीरीज में जीता है.

सूर्यकुमार ने बुमराह की तारीफ की

सीरीज जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा कि बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज का स्क्वाड में होना टीम के लिए बड़ी बात है. उन्होंने कहा गेंदबाजी के नजरिये से देखें तो खिलाड़ी जिम्मेदारी ले रहे हैं. टीम में बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज का होना बड़े फर्क की बात है. सभी गेंदबाज उनसे बातें करते हैं, नई स्किल सीखते हैं, खेल की बारीकियां समझते हैं. इससे टीम में दोस्ती और समझ दोनों बढ़ती है.

जसप्रीत बुमराह का टी20 करियर

जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन खुद बताता है कि वह टी20 प्रारूप में कितने खतरनाक हैं. उन्होंने 79 टी20 मैचों में 99 विकेट 18.11 की औसत और 6.36 इकोनॉमी से लिए हैं. ये आंकड़े उन्हें दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में शामिल करते हैं. वे भारत के लिए टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने 105 विकेट लिए हैं.

कप्तान सूर्या ने की बल्लेबाजों की तारीफ

सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजों के प्रदर्शन की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले छह से आठ महीनों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी लगातार मजबूत हुई है और टॉप ऑर्डर बेखौफ होकर खेल रहा है. कप्तान ने कहा हम पिछले कई महीनों से जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसी पर कायम हैं. ये खिलाड़ी शीर्ष क्रम में शानदार बैटिंग कर रहे हैं और उनके खेलने से पूरे ड्रेसिंग रूम के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. उन्होंने माना कि क्रिकेट में कभी भी सब कुछ पूरी तरह सेट नहीं होता, लेकिन टीम लगातार सीख रही है और आगे बढ़ रही है.

बारिश ने बिगाड़ा मैच का मजा

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच में बारिश ने मैच शुरू होते ही खलल डाल दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने जोरदार शुरुआत की. दोनों युवा बल्लेबाजों ने 4.5 ओवर में 52 रन जोड़ दिए. जिसमें शुभमन गिल ने 29* रन और अभिषेक शर्मा ने 23* रन जोड़े. तभी तेज बिजली के कारण खेल रोकना पड़ा. लगभग दो घंटे इंतजार के बाद मैच को रद्द कर दिया गया. यह इस सीरीज में दूसरा मैच था, जिसे बारिश ने प्रभावित किया. पहला टी20 भी पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया था.

सीरीज में उतार-चढ़ाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की इस टी20 सीरीज का पहला मैच रद्द हुआ, दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट जीता और इसके बाद भारत ने लगातार दो मैच जीतकर बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया ने इस सीरीज में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए साबित कर दिया कि टी20 प्रारूप में फिलहाल उसका आत्मविश्वास चरम पर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीती सभी टी20 सीरीज

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद कुल सात सीरीज खेली है. जिसमें वह घर(भारत) और बाहर(दूसरे देशों) दोनों जगह खेले हैं. टीम इंडिया ने यह सभी सीरीज अपने नाम की है. इसमें भारत ने वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और अब ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. टीम यह प्रदर्शन उनकी शानदार लय को भी दिखाता है.

ये भी पढ़ें-

प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद अभिषेक शर्मा ने सूर्या और गंभीर को कहा थैंक्स, जानें वजह

PAK vs SA: शाहीन अफरीदी की कप्तानी में जीती वनडे सीरीज, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया

रिटयरमेंट से लौटे क्विंटन डी कॉक का कमाल, कोहली और विलियमसन को पछाड़ इस कल्ब में ली एंट्री

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement