अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

सीनियर टीम ने भी नकवी के हाथों नहीं ली थी ट्रॉफी

\n\n\n\n

पाकिस्तान के मंत्री के रूप में, नकवी इस साल मई में दोनों देशों के बीच हुए सैन्य संघर्ष में काफी सक्रिय थे. इतना ही नहीं, एशिया कप में खेले गए मैचों के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी परहेज किया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 एशिया कप में भी दोनों देशों के बीच हुए मुकाबलों में इसी ‘हाथ न मिलाने की नीति’ का पालन किया. भारत की महिला टीम ने भी बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाकर अपना संदेश स्पष्ट कर दिया. दोनों देश एक-दूसरे से द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेलते हैं.

\n\n\n\n

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव चरम पर

\n\n\n\n

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच शत्रुता अपने चरम पर है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 भारतीय पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद भारत ने सीमा पार आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य कार्रवाई शुरू की थी और कई आतंकियों को ठिकाने लगा दिए थे. बाद में दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया और भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया. कई दिनों तक चले संघर्ष के बाद पाकिस्तान घुटने पर आ गया और सीज-फायर की मांग करने लगा. अब सीज-फायर लागू है.

\n\n\n\n

ये भी पढ़ें…

\n\n\n\n

India vs Pakistan: U19 एशिया कप फाइनल में हारा भारत, पाकिस्तान ने जीती ट्रॉफी

\n\n\n\n

Watch Video: वैभव सूर्यवंशी ने अली राजा को दिखाई औकात, भारत-पाकिस्तान मैच में मैदान पर हुआ लफड़ा

\n"}

मोहसिन नकवी से नहीं, बल्कि इस ICC अधिकारी से टीम इंडिया ने लिए U19 एशिया कप Runners-Up मेडल

Prabhat Khabar
21 Dec, 2025
मोहसिन नकवी से नहीं, बल्कि इस ICC अधिकारी से टीम इंडिया ने लिए U19 एशिया कप Runners-Up मेडल

U19 Asia Cup, India vs Pakistan: दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराकर ट्रॉफी जीत ली. अब भारतीय टीम के लिए रनर-अप मेडल लेने की बारी थी और भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी से मेडल लेने से इनकार कर दिया और पोडियम पर भी नहीं गए. बाद में एक आईसीसी अधिकारी मुबाशिर उस्मानी ने भारतीय खिलाड़ियों को मेडल दिया.

U19 Asia Cup, India vs Pakistan: भारत अंडर-19 एशिया कप का रिकॉर्ड तोड़ नौवां खिताब जीतने से चूक गया. रविवार को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान से उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारत ने अपने पहले पांच विकेट मात्र 68 रनों पर गंवा दिए, तो हार का संकेत साफ दिख रहा था. अंततः टीम 156 रनों पर ऑल आउट हो गई और 191 रनों से मैच हार गई. एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी मैच के दौरान और पुरस्कार वितरण समारोह में भी मौजूद थे, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने भारत को उपविजेता पदक नहीं दिया.

मुबाशिर उस्मानी ने भारतीय खिलाड़ियों को दिया पदक

मोहसिन नकवी के बजाय, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एसोसिएट सदस्य निदेशक मुबाशिर उस्मानी ने भारत को उपविजेता पदक प्रदान किया. भारतीय खिलाड़ी भी उस मंच तक नहीं गए जहां नकवी खड़े थे. उन्होंने पोडियम से ठीक पहले मैदान पर बने एक स्थान पर अपने पदक ग्रहण किए. भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम ने इस साल की शुरुआत में दुबई में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीतने के बाद नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके परिणामस्वरूप, एसीसी अध्यक्ष ने भारत को ट्रॉफी नहीं दी और बाद में उन्हें ट्रॉफी अपने साथ ले जाते हुए देखा गया.

सीनियर टीम ने भी नकवी के हाथों नहीं ली थी ट्रॉफी

पाकिस्तान के मंत्री के रूप में, नकवी इस साल मई में दोनों देशों के बीच हुए सैन्य संघर्ष में काफी सक्रिय थे. इतना ही नहीं, एशिया कप में खेले गए मैचों के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी परहेज किया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 एशिया कप में भी दोनों देशों के बीच हुए मुकाबलों में इसी ‘हाथ न मिलाने की नीति’ का पालन किया. भारत की महिला टीम ने भी बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाकर अपना संदेश स्पष्ट कर दिया. दोनों देश एक-दूसरे से द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेलते हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव चरम पर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच शत्रुता अपने चरम पर है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 भारतीय पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद भारत ने सीमा पार आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य कार्रवाई शुरू की थी और कई आतंकियों को ठिकाने लगा दिए थे. बाद में दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया और भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया. कई दिनों तक चले संघर्ष के बाद पाकिस्तान घुटने पर आ गया और सीज-फायर की मांग करने लगा. अब सीज-फायर लागू है.

ये भी पढ़ें…

India vs Pakistan: U19 एशिया कप फाइनल में हारा भारत, पाकिस्तान ने जीती ट्रॉफी

Watch Video: वैभव सूर्यवंशी ने अली राजा को दिखाई औकात, भारत-पाकिस्तान मैच में मैदान पर हुआ लफड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store