Tim David Beat Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक टी20 बल्लेबाज टिम डेविड इस समय शानदार फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में उन्होंने बल्ले से जमकर कहर बरपाया है. इसी दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में गिने जाने वाले भारत के सूर्यकुमार यादव को टिम डेविड ने स्ट्राइक रेट के मामले में पीछे छोड़ दिया है. दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट की फुल मैंबर टीमों के बीच अब टिम डेविड पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि सभी इंटरनेशनल खिलाड़ियों की लिस्ट में अभी भी दो बल्लेबाज उनसे आगे हैं, जो एसोसिएट नेशंस से आते हैं.
सूर्यकुमार से आगे निकले टिम डेविड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का नाम दुनिया के सबसे विनाशकारी बल्लेबाजों में लिया जाता है. उनका बल्ला किसी भी परिस्थिति में, किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन उगलने के लिए मशहूर है. सूर्यकुमार ने अब तक 83 टी20आई मुकाबलों में 2598 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 167.07 का है, जो लंबे समय तक टॉप लेवल पर बना रहा.
लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद टिम डेविड ने इस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है. 58 टी20आई मैचों में 1416 रन बनाने वाले डेविड का स्ट्राइक रेट अब 167.37 हो गया है. यानी महज 0.30 के अंतर से उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पीछे कर दिया है. भले ही अंतर मामूली है, लेकिन यह उपलब्धि बताती है कि डेविड किस आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दो विदेशी बल्लेबाज अब भी सबसे आगे
अगर बात सिर्फ क्रिकेट की फुल मैंबर टीमों तक सीमित रहे, तो टिम डेविड स्ट्राइक रेट के मामले में पहले नंबर पर हैं. लेकिन जैसे ही लिस्ट में सभी टी20आई खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, तो उनसे आगे दो और नाम आ जाते हैं.
पहले नंबर पर हैं सऊदी अरब के फैजल खान, जिन्होंने 61 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1743 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट है 173.43 जो उन्हें इस फॉर्मेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बनाता है. दूसरे स्थान पर हैं बेल्जियम के सबेर जखिल. 52 टी20 मैचों में 1058 रन बनाने वाले सबेर का स्ट्राइक रेट 169.28 है.
हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादातर एसोसिएट नेशंस और अपेक्षाकृत कमजोर टीमों के खिलाफ रहा है. इसके विपरीत, टिम डेविड और सूर्यकुमार यादव अक्सर मजबूत और विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलते हैं, जो उनके स्ट्राइक रेट को और भी खास बनाता है.
एशिया कप में दिखेंगे सूर्यकुमार यादव
भले ही स्ट्राइक रेट की दौड़ में सूर्यकुमार यादव थोड़े पीछे रह गए हों, लेकिन आने वाले हफ्तों में उन्हें वापसी का सुनहरा मौका मिलेगा. एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार भारतीय टीम की ओर से अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा, जहां भारत का सामना पाकिस्तान, श्रीलंका और अन्य एशियाई टीमों से होगा.
सूर्यकुमार के पास इस टूर्नामेंट में न केवल अपनी टीम को जीत दिलाने, बल्कि स्ट्राइक रेट में टिम डेविड को पछाड़ने का भी मौका होगा. वहीं, टिम डेविड भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इस आंकड़े को और ऊपर ले जाने की कोशिश करेंगे.
इन दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी शैली और मानसिकता लगभग एक जैसी है पावर हिटिंग, तेज स्कोरिंग और किसी भी गेंदबाज पर हावी होने की क्षमता. यही वजह है कि क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को सिर्फ टीमों के बीच नहीं, बल्कि बल्लेबाजों के बीच की व्यक्तिगत जंग के रूप में भी देखेंगे.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह! इस ऑलराउंडर की फिटनेस बड़ा सवाल










