U19 Asia Cup: एशिया कप की ट्रॉफी अब तक भारत को नहीं मिली है, क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तानी मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. अब एक बार फिर वही सीन दुहराई जा सकती है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमें एक बार फिर फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के सामने हैं और मोहसिन नकवी फिर से स्टेडियम में मौजूद हैं. रविवार को पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रनों का लक्ष्य दिया है. जियो सुपर की रिपोर्ट के अनुसार, एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप के फाइनल के समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.
सीनियर एशिया कप ट्रॉफी विवाद अब भी जारी
नकवी की स्टेडियम में मौजूदगी ने इस साल हुए सीनियर पुरुष एशिया कप फाइनल विवाद की यादें ताजा कर दी हैं, जब भारत ने दुबई में पाकिस्तान को तो हराया था, लेकिन राजनीतिक तनाव के बीच मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं ली थी. ट्रॉफी को मंच से हटा दिया गया था और भारत ने बिना उसे ग्रहण किए ही जीत का जश्न मनाया था. बाद में एसीसी ने ट्रॉफी को औपचारिक रूप से सौंपने के लिए दुबई में एक अलग कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन बीसीसीआई ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया और तब से ट्रॉफी दुबई में एसीसी मुख्यालय में रखी हुई है.
फाइनल में नकवी की मौजूदगी के मायने
उस घटना को देखते हुए अंडर-19 स्तर पर भी, भारत-पाकिस्तान के एक और फाइनल में नकवी की मौजूदगी एक नया विवाद का मुद्दा बन जाती है, खासकर अगर भारत जीतता है और समापन समारोह में एसीसी अध्यक्ष के पदक और ट्रॉफी के साथ मानक प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है. क्रिकेट की बात करें तो, भारत रिकॉर्ड तोड़ते हुए 12वीं बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ फाइनल में पहुंचा था. हालांकि, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने समीर मिन्हास के 172 रनों की बदौलत 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और इस प्रतिद्वंद्विता में एक और रोमांचक अध्याय की शुरुआत कर दी.
भारत को मिला 348 रनों का लक्ष्य
मैच के निर्णायक क्षण में नकवी के मैदान पर मौजूद रहने की उम्मीद के साथ, अब इस मैच में दो समानांतर कहानियां चल रही हैं. ट्रॉफी मैदान पर जीती जाएगी और मैच समाप्त होने पर इसे कैसे सौंपा जाएगा, यह सवाल भी बना हुआ है. खैर, भारत ने 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावर प्ले में ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं और टीम काफी दबाव में है. वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी ने अपने-अपने विकेट गंवा दिए हैं और पाकिस्तान मैच पर पकड़ बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें-
IND U19 vs PAK U19 Final: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक सेंचुरी, भारत पर बढ़ा दबाव
IND U19 vs PAK U19 Final: टॉस जीता भारत, पाकिस्तान की बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन





