अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

रोमांचक मैच में भारत की जीत

\n\n\n\n

ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद भारत ने बैटिंग करते हुए पहली पारी में 224 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में मामूली बढ़त मिली और 247 रन के स्कोर पर पारी सिमट गई. भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट हासिल किए. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक(118रन), आकाश दीप(66 रन), रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर (53रन) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 396 रन बना सकी. इसके साथ ही इंग्लैंड को आखिरी मैच में 374 रन का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद इस रोमांचक मैच को 6 रन से गवां दिया. भारत की ओर से इस पारी में सिराज ने पांच विकेट हासिल किए और प्रसिद्ध कृष्णा ने दोबारा चार विकेट हासिल किए. इस रोमांचक मैच का आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल कर मैच को टीम इंडिया के नाम किया. 

\n\n\n\n

As Team India scripted a memorable win, Exide stood proud — right there in the moment that made history 💫

Honoured to be part of a ride the world will never forget.@ExideCare | #Exidecare #Exide #Exidemotorcycle #SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia pic.twitter.com/Vw5q6R4b1u

— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 6, 2025
\n\n\n\n

ये भी पढ़ें-

\n\n\n\n

Women’s World Cup 2025 को लेकर पूर्व कप्तान मिताली राज ने टीम इंडिया पर जताया भरोसा, कही बड़ी बात

\n\n\n\n

सचिन या रिचर्ड्स नहीं ये है दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज, रिकी पोंटिंग ने कहा- ‘…सबसे ज्यादा नींद उड़ाई’

\n\n\n\n

ICC Rankings: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से हार पड़ी महंगी, टीम की रैंकिंग में भारी गिरावट

\n"}

Viral Video: सिराज के नन्हें फैंस ने रिक्रिएट किया ओवल टेस्ट की जीत का पल, वीडियों मचा रहा बवाल

Prabhat Khabar
11 Aug, 2025
Viral Video: सिराज के नन्हें फैंस ने रिक्रिएट किया ओवल टेस्ट की जीत का पल, वीडियों मचा रहा बवाल

Viral Video: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 6 रन से जीत हासिल की. इस मैच में इंग्लैंड के आखिरी विकेट को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर आउट किया. सीरीज का ये आखिरी और सिराज का सेलिब्रेशन काफी वायरल हुआ. अब इस सेलिब्रेशन के मोमेंट को कुछ नन्हें फैंस ने रिक्रिएट किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Viral Video, Mohammad Siraj Oval Test Moment: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का निर्णायक मैच ओवल के मैदान पर खेला गया, इस मैच को टीम इंडिया ने 6 रन से जीतकर अपने नाम किया. भारत की जीत में इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम योगदान निभाया था. इसके अलावा सीरीज का आखिरी विकेट भी सिराज के नाम रहा.

फैंस ने रिक्रिएट किया Viral Video

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 6 रन से जीत हासिल कर सीरीज को बराबर किया था. इस मैच में टीम इंडिया के जीत का पल कुछ फैंस ने रिक्रिएट किया. भारत में मियां भाई के नाम से मशहूर मोहम्मद सिराज ने सीरीज और मैच का आखिरी विकेट लिया जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के गस एटकिंसन को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया. मैच का ये पल बेहद वायरल रहा और फैंस के बीच चर्चा का विषय भी बन गया. लेकिन अब दोबारा से ये पल चर्चा में आया है इस बार ओवल के मैदान पर भारत की जीत में दर्ज हुआ ये पल कुछ फैंस के द्वारा रिक्रिएट किया गया जिसमें एक छोटा बच्चा सिराज की तरह रनअप लेकर आता है और यॉर्कर बॉल पर बैटर को बोल्ड करता है. इस Viral Video के अंत में वह बच्चा DSP सिराज की तरहा उनका सिग्नेचर स्टेप करता हुआ भी नजर आ रहा है.

रोमांचक मैच में भारत की जीत

ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद भारत ने बैटिंग करते हुए पहली पारी में 224 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में मामूली बढ़त मिली और 247 रन के स्कोर पर पारी सिमट गई. भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट हासिल किए. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक(118रन), आकाश दीप(66 रन), रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर (53रन) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 396 रन बना सकी. इसके साथ ही इंग्लैंड को आखिरी मैच में 374 रन का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद इस रोमांचक मैच को 6 रन से गवां दिया. भारत की ओर से इस पारी में सिराज ने पांच विकेट हासिल किए और प्रसिद्ध कृष्णा ने दोबारा चार विकेट हासिल किए. इस रोमांचक मैच का आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल कर मैच को टीम इंडिया के नाम किया. 

ये भी पढ़ें-

Women’s World Cup 2025 को लेकर पूर्व कप्तान मिताली राज ने टीम इंडिया पर जताया भरोसा, कही बड़ी बात

सचिन या रिचर्ड्स नहीं ये है दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज, रिकी पोंटिंग ने कहा- ‘…सबसे ज्यादा नींद उड़ाई’

ICC Rankings: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से हार पड़ी महंगी, टीम की रैंकिंग में भारी गिरावट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store